आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, 5 घायल: सिंगरौली के करहिया गांव की घटना; मवेशी चराने जंगल गए थे 10-12 लोग

[ad_1]
सिंगरौली25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना के करहिया गांव में शनिवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का उपचार चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
जानकारी के मुताबिक करहिया गांव के 10 से 12 लोग मवेशी चराने के लिए जंगल गए थे। उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से यह घटना हुई है। हादसे में करहिया गांव निवासी लक्ष्मण कोल, श्यामलाल कोल और मिरु साकेत की मौत हो गई। गौरतलब है कि इससे एक सप्ताह पहले जिले के बरगवां इलाके में बिजली गिरने से 2 बाइक सवार की मौत हो गई थी।
2 घंटे तक बारिश से पेड़ों के नीचे बचते रहे: थाना प्रभारी
गढ़वा थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय ने बताया कि 10 से 12 लोग जंगल में मवेशी चराने के लिए गए हुए थे। वे 2 घंटे तक बारिश से पेड़ों के नीचे बचते रहे। इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। 5 लोग घायल हैं।
Source link