Chhattisgarh
आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

सीतापुर। मूसलाधार बारिश के बीच गाज गिरने से 48 वर्षीय महिला मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाज की चपेट में आकर उसकी बेटी भी आहत हो गई। जानकारी के मुताबिक घटना ग्राम सरगा नागवंशी पारा का है।
जहाँ रविवार की शाम 5 बजे के लगभग तेज बारिश के साथ गाज घर के आंगन में खड़ी महिला पर गिर गया, जिससे 48 वर्षीय महिला बिहारी देवी पति कलेश्वर नागवंशी की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दौरान उसकी 25 वर्षीय बेटी प्रियंति को भी गाज ने अपनी चपेट में ले लिया था। जिससे उसके दोनों पैर मामूली रूप से झुलस गए है।
फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति सामान्य है। इस घटना के दूसरे दिन पुलिस द्वारा पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इस मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।
Follow Us




