Chhattisgarh

आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत संपूर्णता अभियान के तहत पाथरमोहंदा व मजरकट्टा में हुआ जनचौपाल

गरियाबंद । भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा संचालित संपूर्णता अभियान के तहत ग्राम पंचायत पाथरमोहंदा एवं मजरकट्टा में विगत दिवस जन चौपाल का आयोजन किया गया।

शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष लालिमा ठाकुर, जनपद पंचायत सीईओ अमजद जाफरी सहित ग्रामीणजन शामिल हुए। संपूर्णता अभियान के तहत जन चौपाल में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान,आदि के बारे में प्रकृति गौतम फैलो के द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। जनचौपाल में नीति आयोग से स्टेट कोर्डिनेटर खगेंद्र कुमार, सरपंच भूपेंद्र ध्रुव, सचिव चौतराम साहू, बिंदु टंडन, रोजगार सहायक योगेंद्र यादव, एनआरएलएम से बीपीएम राकेश साहू, यंग प्रोफेशनल पंकज कुटारे, क्षेत्रीय समन्वयक दुर्गेश प्रसाद साहू, बिहान कैडर एवं समूह सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button