भोपाल में रातभर से बारिश: MP में बारिश से आज कुछ राहत; बुंदेलखंड-बघेलखंड और महाकौशल में झमाझम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Some Relief From Rain In MP Today; Bundelkhand Baghelkhand And Mahakaushal

भोपालकुछ ही क्षण पहले

मध्यप्रदेश में तीन दिन से भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। शिवपुरी समेत कई इलाकों में निचले इलाकों में जलभराव हो गया। भोपाल में भी गुरुवार रात से शुक्रवार की सुबह तक लगातार बारिश होती रही। अभी तक भोपाल में 72 इंच बारिश हो चुकी है, जो एक रिकॉर्ड है। बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल के कुछ इलाकों में मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। दोपहर तक भोपाल, इंदौर समेत अन्य शहरों में रिमझिम हो सकती हैं। हालांकि दोपहर बाद प्रदेश भर में बारिश की संभावना कम है।

इन इलाकों में 24 घंटों के दौरान यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

दूसरे सिस्टम ने बिगाड़े हालात

मध्यप्रदेश में अब तक साढ़े 43 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 22% ज्यादा है। प्रदेश के अधिकांश जलाशय फुल हो चुके हैं। यही कारण है कि गुरुवार को तेज बारिश होने के कारण छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में हालात बिगड़ गए। सितंबर में पहला कमजोर सिस्टम 9 और 10 को बना था। इसके बाद 12 सितंबर को दूसरा सिस्टम एक्टिव हुआ। इससे 13 को तो ज्यादा बारिश नहीं हुई, लेकिन 14 और 15 सितंबर को प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात बन गए। अकेले भोपाल में ही अब तक रिकॉर्ड 72 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। हालांकि भोपाल जिले में अभी तक 68 इंच पानी गिरा है।

टीकमगढ़-झांसी हाईवे पर पुलिया पार पानी होने के बाद भी बस ड्राइवर जोखिम लेकर वाहन निकालते रहे।

टीकमगढ़-झांसी हाईवे पर पुलिया पार पानी होने के बाद भी बस ड्राइवर जोखिम लेकर वाहन निकालते रहे।

17 सितंबर से बन रहा नया सिस्टम

मध्यप्रदेश के लिए 17 सितंबर से नया सिस्टम बन रहा है। यह सितंबर का अब तक का तीसरा सिस्टम होगा। हालांकि मौसम विभाग की माने तो अब ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है। कहीं-कहीं गतिविधियों के साथ तेज बारिश की संभावना बन सकती है।

टीकमगढ़ में बाइक को निकालने में युवक नाले में बह गया। यहां 24 घंटे में 7 इंच बारिश दर्ज की गई है।

टीकमगढ़ में बाइक को निकालने में युवक नाले में बह गया। यहां 24 घंटे में 7 इंच बारिश दर्ज की गई है।

अन इलाकों में हालात बिगड़े

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में गुरुवार सुबह तेज बारिश के कारण पानी घरों में घुस गया। इससे राशन, खेती के लिए रखे बीज, खाद समेत अन्य सामान पानी में खराब हो गए। अशोकनगर में बीते 48 घंटों के दौरान 6 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। नालों के उफान पर आने से कुछ गांवों का संपर्क शहर से टूट गया है। ईसागढ़ के भर्रोली गांव में तालाब में कटाव होने से पानी गांवों में घुस गया। आक्रोशित ग्रामीण ईसागढ़ मार्ग पर धरने पर बैठ गए।

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में नाले का पानी घुसने से घरों में रखा सामान खराब हो गया।

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में नाले का पानी घुसने से घरों में रखा सामान खराब हो गया।

बरगी बांध के गेट खोले

उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद रामघाट स्थित मंदिर आधे-आधे डूब गए। वहीं, इंदौर-भोपाल में पानी सड़कों से बह गया। नर्मदापुरम के तवा डैम में भी पानी बढ़ा और 3 गेट खोलकर 16 हजार 70 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इस सीजन में तवा डैम के गेट 32 बार खुले। जबलपुर में बरगी डैम के 11 गेट खुले तो छिंदवाड़ा में 15 गांवों का शहर से संपर्क कट गया। यहां अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने की संभावना ने फिर से चिंता बढ़ा दी है।

शिवपुरी में बाढ़ के हालात बन जाने पर स्कूलों की एक दिन की छुट्‌टी कर दी गई थी।

शिवपुरी में बाढ़ के हालात बन जाने पर स्कूलों की एक दिन की छुट्‌टी कर दी गई थी।

1 जून से अब तक बारिश (आंकड़े इंच में)

जिला बारिश हुई बारिश होनी थी बारिश % में
भोपाल 67.76 35.00 185
राजगढ़ 60.51 33.03 183
छिंदवाड़ा 57.32 36.10 159
आगर मालवा 51.18 32.80 156
बैतूल 58.58 37.76 155
गुना 53.82 34.72 155
विदिशा 55.79 37.87 147
बुरहानपुर 38.54 26.30 147
देवास 48.07 32.91 146
नीमच 41.14 28.50 144
रायसेन 56.77 39.65 143
सीहोर 55.28 39.21 141
सिवनी 51.81 36.93 140
शाजापुर 46.14 33.07 140
श्योपुरकलां 33.86 24.84 136
नर्मदापुरम 62.91 46.54 135
हरदा 52.32 39.65 132
खंडवा 35.31 28.15 125
मंदसौर 37.83 30.63 124
सागर 48.07 39.06 123
रतलाम 41.10 33.54 123
उज्जैन 38.74 32.40 120
नरसिंहपुर 44.80 38.35 117
अनूपपुर 41.69 35.94 116
इंदौर 35.59 31.22 114
मंडला 48.82 43.86 111
बड़वानी 26.10 23.62 111
बालाघाट 49.92 45.28 110
खरगोन 27.56 25.55 108
शिवपुरी 30.00 29.09 103
अशोकनगर 38.19 38.31 100
निवाड़ी 28.94 29.06 100
भिंड 21.97 22.52 98
शहडोल 35.00 36.06 97
उमरिया 37.09 39.21 95
जबलपुर 39.17 41.46 94
पन्ना 37.24 40.00 93
मुरैना 21.73 23.82 91
दमोह 36.22 39.96 91
धार 25.79 28.74 90
छतरपुर 30.94 34.53 90
कटनी 30.47 34.49 88
डिंडोरी 38.03 43.58 87
सिंगरौली 26.10 31.38 83
सतना 28.74 34.69 83
ग्वालियर 20.79 26.18 79
झाबुआ 25.12 31.89 79
टीकमगढ़ 26.50 33.66 79
अलीराजपुर 22.99 31.14 74
रीवा 24.57 35.75 69
सीधी 25.35 37.64 67
दतिया 18.03 27.40 66

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button