आएगा..आएगा नीले चढ़ सांवरा आएगा: भजनों से गायक आकाश ने बांधा समां, देर रात तक चला आयोजन, बाबा श्याम के जन्मदिन पर हुआ आयोजन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Agar malwa
- Singer Akash Tied The Knot With Hymns, The Event Lasted Till Late Night, Organized On The Birthday Of Baba Shyam
आगर मालवा6 मिनट पहले
देवउठनी एकादशी शुक्रवार को बाबा श्याम का जन्मदिन नगर में धूमधाम के साथ मनाया गया, इस दिन देर शाम छावनी अग्रवाल धर्मशाला में भजन संध्या का आयोजन रखा गया। राणी सती मंदिर स्थित निर्माणाधीन बाबा श्याम के मंदिर परिसर में भी सुबह धार्मिक आयोजन किए गए।
इस भजन संध्या में देवास के युवा भजन गायक आकाश अग्रवाल नटखट एवं साथियों ने हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा एवं आएगा आएगा नीले चढ सांवरा आएगा कीर्तन पर श्रद्धालु नाचते झूमते रहे। कार्यक्रम देर रात तक चला। बाबा श्याम को छप्पन भोग भी लगाया गया।

कार्यक्रम स्थल पर खाटू धाम के नरेश श्याम का दरबार लगाया गया था। जिसमें बाबा की ज्योत जलाई गई थी। बारी बारी से श्रद्धालु बाबा के समक्ष पहुंचकर नमन कर ज्योत में घी और खोपरे की आहूति देते जा रहे थे।
अग्रवाल के भजनों पर श्रोता भाव विभोर हो नाचते झूमते दिखे। आयोजन समिति द्वारा भजन गायक का सम्मान भी पुष्पमालाओं से किया गया। चूरमे का प्रसाद वितरित किया जाकर बाबा के समक्ष केक भी काटा गया।
यहां खीर का प्रसाद बांटा, किया पूजन
इस दिन शाम को बाबा श्याम का जन्मदिवस नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, गोपाल मंदिर चौक पर बाबा श्याम का दरबार सजाकर पूजन किया गया और यहां खीर का प्रसाद भी वितरित किया गया। इस दौरान बडी संख्या में भक्त मौजूद रहे।
दीप सजाकर की आतिशबाजी
इस दिन देवउठनी एकादशी होने से घर घर दीप सजाए गए और बच्चों के द्वारा रंग बिरंगी आतिशबाजी भी की गई। घरों के सामने महिलाओं के द्वारा रंगोली भी सजाई गई।

Source link