आउट ऑफ टर्म प्रमोशन: एनकाउंटर में 8 आतंकियों को मारने वाली टीम को भूली सरकार, सम्मान भी नहीं किया

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Government Forgot The Team That Killed 8 Terrorists In The Encounter, Did Not Even Respect
भोपाल9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- दो नक्सलियों को मारने वाली टीम के 30 जवानों को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन
छह साल पहले दीपावली की रात राजधानी की सेंट्रल जेल के मुख्य प्रहरी की हत्या कर फरार हुए सिमी के 8 खूंखार आतंकवादियों को खोजकर उनको एनकाउंटर में मार गिराने वाली टीम को पुरस्कार देना सरकार भूल गई। एनकाउंटर को जिला अदालत, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक ने विधि सम्मत माना था। सुप्रीम कोर्ट एनकाउंटर से जुड़ी तमाम याचिकाएं भी खारिज कर अफसरों को क्लीनचिट दे चुकी है।
इसके बाद भी भोपाल आईजी-डीआईजी ने इन अफसरों एवं पुलिसकर्मियों के आउट ऑफ टर्म प्रमोशन या सम्मान का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को नहीं भेजा है। दूसरी तरफ, बालाघाट में दो इनामी नक्सलियों को मारने वाले हाॅकफोर्स के 30 जवानों को पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देकर उन्हें सम्मानित किया है। 31 अक्टूबर और 01 नवंबर 2016 की रात सिमी के 8 खूंखार आतंकवादियों ने ताले की चाबी बनाकर बैरक खोली और मुख्य प्रहरी रमाकांत यादव की हत्याकर जेल फांदकर फरार हो गए थे। ईटखेड़ी इलाके के अचारपुरा के पास एक पहाड़ में छिपे इन आतंकवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया था।
Source link