आउटसोर्स कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन: कहा- दिवाली पर झेलनी होगी आर्थिक समस्या, कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किए जाने की मांग

[ad_1]

श्योपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल को सिक्योरिटी गार्ड से लेकर सफाई कर्मी उपलब्ध कराने वाली आउट सोर्स सैड मैप सिक्योरिटी डीएच कंपनी ने कर्मचारियों को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं दिया है। कंपनी के कर्मचारियों ने परेशान होकर शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर तहसीलदार संजय जैन को कलेक्टर शिवम वर्मा के नाम ज्ञापन दिया है। उन्होंने मांग की है कि उनका वेतन जल्द ही दिलाया जाए और इस कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया जाए।

कंपनी के कर्मचारी संदीप ने बताया कि जिला अस्पताल में वार्ड बॉय व टेक्नीशियन, सफाई कर्मी, सुरक्षाकर्मी, हेल्पर और स्टॉपर पदों पर काम कर रहे कर्मचारियों सहित करीब 100 कर्मचारियों को कंपनी ने पिछले 3 महीने से वेतन नहीं दिया है। इससे वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। वेतन नहीं मिलने की वजह से उनके परिवार को दीपावली के त्यौहार पर भारी परेशानियां उठानी पड़ेगी।

कंपनी को किया जाए ब्लैक लिस्टेड
उन्होंने मांग की कि कंपनी के सारे बिलों को रोककर कर्मचारियों का वेतन तत्काल दिया जाए। कर्मचारियों का पैसा हड़पने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया जाए, जिससे फिर कभी कोई भी कंपनी छोटे कर्मचारियों का पैसा हड़पने के बारे में सोचे भी नहीं।

अधिकारियों को बताकर करेंगे कार्रवाई
तहसीलदार संजय जैन ने कहा कि अस्पताल में कर्मचारी उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी ने 3 महीने का वेतन अटका रखा है। ऐसी शिकायत ज्ञापन के माध्यम से मिली है। वरिष्ठ अधिकारियों को बताकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button