मोबाइल लूटने वाले ने ब्लेड मार दी: ट्रेन में युवक को मारी ब्लेड, खंडवा में कराया भर्ती

[ad_1]

खंडवा28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अहमदाबाद से बनारस जा रहे युवक को सूरत स्टेशन से ट्रेन निकलने पर मोबाइल लूटने वाले ने ब्लेड मार दी। अहमदाबाद-बरौनी थ्रू-ट्रेन को खंडवा में रोककर घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बनारस निवासी अताउल्ला पिता हबीब मोहम्मद (29) ने बताया मैं साड़ी में रंगाई काम करता हूं। ट्रेन के गेट पर मोबाइल से बात कर रहा था। सुबह 4 बजे के करीब सूरत से ट्रेन आगे की ओर बढ़ी 1 युवक ने मोबाइल झपटा। उसके हाथ में ब्लेड जैसा कुछ धारदार हथियार से गले में मार दिया। जिसकी शिकायत की तो खंडवा में ट्रेन को रोककर इलाज के लिए जीआरपी ने जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में दोपहर 2 बजे भर्ती कराया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button