मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत सभागार में ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक लेकर दिए निर्देश

बैकुण्ठपुर। राज्य षासन द्वारा ग्रामीण गौठानों के साथ ग्रामीण आद्योगिक पार्क रीपा बनाए जाने की योजना प्रारंभ की गई है। इसके अंतर्गत जिले के पांचों जनपद पंचायतों के दो दो मानक गौठानों के परिसर में रीपा योजना के तहत ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनाए जाने हैं। इसके लिए गत दिवस मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत परसगढ़ी के गौठान का जिला पंचायत सीइओ श्रीमती नम्रता जैन ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवष्यक दिषा- निर्देष प्रदान किए। अपने भ्रमण के दौरान उन्होने पूरे क्षेत्र का अवलोकन कर तकनीकी विषयों की जानकारी लेते हुए प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुसार स्थल पर निर्मित होने वाली संरचनाओं के संबंध में आवष्यक निर्देष प्रदान किए।
उन्होने कहा कि प्रत्येक ग्राम गोठानों को मल्टिएक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाना है इसके लिए आवष्यक है कि वर्मी खाद निर्माण के साथ ही साथ सभी गौठानों में महिलाओं को आजीविका की कम से कम तीन गतिविधियों से जोड़ने पर ध्यान केंद्रित करें। सीइओ जिला पंचायत के भ्रमण के दौरान जिला पंचायत की उपसंचालक श्रीमती साहू तथा जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी देहारी तथा गौठानों के नोडल अधिकारी भी उपस्थित रहे।रीपा के चयनित गौठानों के भ्रमण के पूर्व जिला पंचायत सीइओ ने जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के सभागार में ग्राम पंचायतों के सचिवों की बैठक लेकर षासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर समीक्षा की। जनपद पंचायत के सभागार में बैठक के लिए प्रथम बार आगमन पर जिला पंचायत सीइओ का जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के मुख्यकार्यपालन अधिकारी और पूरे स्टाफ ने उनका स्वागत किया।जनपद पंचायत के सभागार में ग्राम पंचायतों के सभी सचिवों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि गोधन न्याय योजना का लाभ किसानों और महिलाओं को मिल सके इसके लिए जरूरी है कि सभी गौठान नियमित गोबर खरीदी के साथ वर्मी बनाने का कार्य तेजी से करते रहें। इससे उत्पादन और विक्रय का चक्र निरंतर चलेगा तभी स्व सहायता समूह की महिलाओं को इसका पूरा लाभ मिलेगा। सचिवों से जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि जिन ग्राम गोठानों में पानी एवं बिजली संबंधी समस्या है उनकी सूची जिला पंचायत कार्यालय में अविलंब प्रेषित करें ताकि समस्याओं का निराकरण समय पर किया जा सके।
ऑनलाइन एंट्री पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होने ग्राम पंचायत कोथारी और सिरौली में खरीदे गए गोबर की एंट्री जांच कराने के निर्देश दिए। प्रतिदिन गोबर खरीदी को सुचारू रखने के निर्देष देते हुए उन्होने कहा कि गोधन न्याय योजना में कृषि विभाग की महती भूमिका है इसमें जहां पर भी लापरवाही हो रही है उसकी तुरंत जानकारी प्रदान करें ताकि किसानों को कोई समस्या ना हो। इस बैठक मे जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के सभी ग्राम पंचायत सचिव और तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे।
