आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी का आईपीओ 12 दिसंबर से खुल रहा, प्राइस बैंड ₹2,061–₹2,165 तय

लखनऊ, 08 दिसंबर 2025। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को 12 दिसंबर 2025 से खोलने जा रही है, जो 16 दिसंबर तक खुला रहेगा। एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बिडिंग 11 दिसंबर को होगी। कंपनी ने आईपीओ के लिए ₹2,061 से ₹2,165 प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया है, जबकि न्यूनतम 6 इक्विटी शेयर्स के लिए और इसके बाद 6 शेयरों के मल्टीपल में बिड की जा सकेगी।
यह ऑफर कंपनी के प्रमोटर प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा ऑफर फॉर सेल के रूप में 48,972,994 इक्विटी शेयर्स तक के लिए है। ऑफर में पात्र आईसीआईसीआई बैंक शेयरधारकों के लिए 2,448,649 शेयरों का विशेष रिजर्वेशन भी शामिल है। ऑफर के माध्यम से कंपनी अपनी कुल पेड-अप इक्विटी कैपिटल का 9.91% और नेट ऑफर के रूप में 9.41% हिस्सा बाजार में ला रही है।
आईपीओ के लिए दायर रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किया जाएगा। बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के रूप में कई प्रमुख वित्तीय संस्थान नियुक्त किए गए हैं, जिनमें सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, मॉर्गन स्टैनली, गोल्डमैन सैश, कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल आदि शामिल हैं। इस ऑफर का रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है।
आईपीओ बुक-बिल्डिंग प्रोसेस के तहत किया जा रहा है। नेट ऑफर का अधिकतम 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित होगा, जिसमें से 60% तक हिस्सा एंकर इन्वेस्टर्स को आवंटित किया जा सकता है। साथ ही नेट ऑफर का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों और 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल बिडर्स के लिए उपलब्ध रहेगा।
सभी बिडर्स (एंकर इन्वेस्टर्स को छोड़कर) को ASBA प्रक्रिया से ही आवेदन करना होगा। विस्तृत जानकारी और प्रक्रिया के लिए निवेशकों को रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के “ऑफर प्रोसीजर” सेक्शन को देखने की सलाह दी गई है।




