आईसीआईटी की टीम पहुंची ओरछा: जहांगीर महल सहित पुरातत्वीय स्मारकों में रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म की व्यवस्थाएं देखी

[ad_1]

निवाड़ी7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंटरनेशनल सेंटर फार रिस्पाॅन्सिबल टूरिज्म (आईसीआईटी) यूके संस्थापक हेराल्ड गुडविन रिस्पांस्विल टूरिज्म के प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को पर्यटन नगरीय ओरछा के भ्रमण पर पहुंचे। भ्रमण के दौरान उन्होंने ओरछा में पर्यटन स्थलों को देखा तथा मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं स्टेकहोल्डों द्वारा प्रदर्शित रिस्पाॅन्सिबल टूरिज्म अंतर्गत किये जा रहे कार्याें का अवलोकन किया।

इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका व फ्रांस सहित विभिन्ना देशों के प्रतिनिधियों व आईसीआरटी की टीम 31 अगस्त से प्रदेश के भ्रमण पर है। इसमें वह समृद्ध विरासत स्थलों और ग्रामीण पर्यटन के तहत विकसित गांवों का दौरा कर रही है। इस दौरान टीम के सदस्य यहां ग्रामस्टे, स्थानीय भ्रमण, पारंपरिक व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अनुभव करेंगे। सात दिवसीय प्रदेश दौरे में यह टीम ओरछा में प्रोजेक्ट हमसफर और मंडला में प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन (सालिड वेस्ट मैनेजमेंट) एवं प्रोजेक्ट रिस्पाॅन्सिबल सोवेनियर की भी समीक्षा कर रही है।

2 को राधापुर और लाडपुराखास का जायजा लेगी

टीम ने पर्यटन नगरी ओरछा के राजा महल, जहांगीर महल सहित कई स्मारकों का भ्रमण किया। यह टीम एक और दो सितंबर को ओरछा और आसपास के गांवों (राधापुर और लाडपुराखास) का भ्रमण करेगी। इस टीम का नेतृत्व आईसीआरटी के संस्थापक निर्देशक और रिस्पाॅन्सिबल टूरिज्म पार्टनरशिप के प्रबंध निदेशक डॉ.हेरोल्ड गुडविन कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button