Patanjali University में हुई राज्य स्तरीय योगासन और खेल प्रतियोगिता

हरिद्वार, 28 नवंबर । पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार में तृतीय राज्य स्तरीय सब जूनियर, सीनियर, मास्टर योगासन और खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी जिलों की योगासन एवं स्पोर्ट्स की टीम ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड योगासन एवं खेल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाई राकेश , पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव , हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विनोद नौटियाल व विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ कपिल शास्त्री उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि प्रति कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों में अनुशासन, धैर्य व टीम भावना आदि गुणों का विकास होता है। उन्होंने कहा की खेलों में स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है इससे मनुष्य का चारित्रिक एवं आध्यात्मिक विकास भी होता है।
पहले दिन सीनियर बालक वर्ग प्रतियोगिता में हरिद्वार से श्यांतन ने प्रथम, रोहित यादव ने द्वितीय तथा शिवम राज मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग में हरिद्वार की अकोला ज्योतिका ने प्रथम, दुर्गा ने द्वितीय तथा प्राची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सब जूनियर बालक वर्ग में देहरादून के ऋषि राज पांडे ने प्रथम, अल्मोड़ा के धीरज सिंह बिनौली ने द्वितीय, अल्मोड़ा के ही नैतिक सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में उधम सिंह नगर की कृपा डंगवाल ने प्रथम, नैनीताल की अरुंधति ने द्वितीय, तथा हरिद्वार की तनिष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर बालक वर्ग में हरिद्वार के तन्मय हेमराज ने प्रथम, मुदित मान ने द्वितीय तथा सौरभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में सलोनी ने प्रथम, मिष्टी ने द्वितीय तथा संतोषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।