सरकारी राशन दुकान पर बांटा कीड़े लगा गेहूं: अधिकारियों ने मामले को दबाने की कोशिश की, बोले- कीड़े वाला अनाज हटा दिया गया; ऐसा हो जाता है

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandsaur
- The Officials Tried To Suppress The Matter, Said The Grain Containing The Insects Was Removed; That Occur
मंदसौरएक घंटा पहले
मंदसौर के मल्हारगढ़ में मार्केटिंग सोसायटी की राशन दुकान से कीड़े लगे हुए गेहूं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद कलेक्टर गौतम सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए खाद्य अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए। इसके बाद खाद्य विभाग और आपूर्ति अधिकारी की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
हालांकि अधिकारियों ने भी मामले को दबाने की कोशिश की और कहा, गेहूं शाजापुर से आया था इसमें कई बार ऐसा हो जाता है कि किसी एक कट्टे में गेहूं के बीच कीड़े (धनेरिया) आ जाता हैं। हमने सरकारी राशन दुकान संचालकों को पहले ही निर्देशित किया है कि ऐसी स्थिति में कीड़े लगे गेंहू के कट्टो को अलग रख दें और लोगों को साफ मुहैया कराएं।
हाथ में आ रहे हैं कीड़े
सरकारी राशन का गेंहू लेने पहुंचे हितग्राहियों के मुताबिक संचालक उन्हें किसे लगे गेहूं ही बांटे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दुकान में अधिकांश गेहूं के बैग में कीड़े लगे हुए है। गेहूं हाथों में लेने पर कीड़े और सड़ा आटा हाथों में आ रहा है ।
मामले में खाद्य आपूर्ति अधिकारी आर.सी जगाड़े का कहना है कि गेहूं शाजापुर से आया था इसमें एक कट्टे में कीड़े मिले, जिसे हटवा दिया है। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों को साफ अनाज ही बांटा गया है। वहीं कलेक्टर गौतम सिंह ने बताया कि खाद्य अधिकारी को मौके पर भेजा था। जिस कट्टे में कीड़े मिले है उसे हटवा दिया है। अगर ज्यादा गेहूं होगा तो उसे वापस करवा दिया जाएगा।

Source link