विपणन संघ का दावा- पर्याप्त है डीएपी-यूरिया: खंडवा में 3 लाख हेक्टेयर में गेहूं-चने की बोवनी, सीजन का 37% यूरिया, 42% डीएपी खाद मिल चुका

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Wheat gram Sown In 3 Lakh Hectares In Khandwa, 37% Urea Of Target, 42% DAP Fertilizer Has Been Received
खंडवा/सावन राजपूत36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विपणन संघ के इंदौर नाका स्थित कार्यालय से किसानों को मिल रहा खाद।
रबी सीजन में गेहूं-चने की बोवनी की शुरुआत हो चुकी है, खंडवा में कृषि विभाग के मुताबिक 20% बाेवनी हो चुकी है। रबी फसलों का रकबा 2 लाख 96 हजार हेक्टेयर है, सबसे ज्यादा 1 लाख 77 हजार हेक्टेयर में गेहूं तथा 97 हजार हेक्टेयर में चना बोया जाएगा। बाकी 22 हजार हेक्टेयर में अन्य फसलें है। अब बात करते है कि, रासायनिक उर्वरक यानी डीएपी और यूरिया खाद के वितरण की तो संकट जैसे हालात नहीं है। सोसायटी व अन्य खरीदी केंद्रों पर काफी संख्या में किसान पहुंच रहे है लेकिन स्टॉक पर्याप्त है।
खाद की सप्लाई करने वाले विपणन संघ का दावा है कि इसी सप्ताह दो बार रेक लग चुकी है। पूरे रबी सीजन में जितना खाद चाहिए रहता है, उसमें जिले को 42% डीएपी तथा 37% यूरिया मिल चुका है। डीएमओ रोहित कुमार श्रीवास्तव बताते है कि, इंदौर नाका सहित विपणन संघ के सभी डबल लॉक केंद्रों से किसानों को खाद वितरित किया जा रहा है। इन केंद्रों पर किसानों के लिए पीने के पानी, छांव की व्यवस्था है।
साथ ही खंडवा रेक पॉइंट पर चम्बल फर्टिलाइजर की डीएपी की रेक प्रस्तावित है। जिससे जिले को 1000 मेट्रिक टन डीएपी प्राप्त होना है। वर्तमान में बाजार पर गौर किया जाए तो मार्केट में यूरिया 2704 मैट्रिक टन, डीएपी 396 तथा एनपीके 465 एवं सिंगल सुपर फॉस्फेट 4525 मेट्रिक टन उपलब्ध है। यानी खाद का पर्याप्त स्टॉक, वितरण, डिमांड और आवक होने के चलते किसानों को घबराने की जरुरत नहीं है।

इंदौर नाका स्थित विपणन संघ का कार्यालय।
ये है जिले में खाद का लक्ष्य
प्रस्तावित बोवनी के क्षेत्र के लिए यूरिया 43 हजार मेट्रिक टन, डीएपी + एन.पी.के 22 हजार मेट्रिक टन, पोटाश 4 हजार मेट्रिक टन, सिंगल सुपर फॉस्फेट 21 हजार मेट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें यूरिया 16082 मीट्रिक टन (37.35%), डीएपी+एनपीके 9 हजार 323 मेट्रिक टन (42.37%) प्राप्त हो चुका है।
Source link