भोपाल टुडे-18 अक्टूबर, आपके काम की हर जानकारी: बिट्टन मार्केट ओजस्विनी महोत्सव का आखिरी दिन, गौहर महल में दीपोत्सव मेला आज से शुरू; जानें कहां क्या

[ad_1]
दीपावली स्पेशल ट्रेन:
-
रेलवे ने दीपावली के बाद भी 37 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें और बढ़ाने का निर्णय लिया: यह ट्रेनें 15 नवंबर तक बढ़ाई जाएंगी, जिससे देवउठनी ग्यारस सहित अन्य त्योहारों पर लोगों को सुविधा हो सके। इनमें से 6 जोड़ी गाड़ियां रानी कमलापति और भोपाल स्टेशन पर हाल्ट लेकर जाएंगी।
प्रतापगढ़, जम्मू, सिकंदराबाद, अहमदाबाद समेत कुछ स्थानों के लिए चलने वाली ट्रेनें यहां से गुजरेंगी। वहीं, दो जोड़ी ट्रेनों को संत हिरदाराराम नगर स्टेशन पर हाल्ट दिया जाएगा, जिससे भोपाल स्टेशन का लोड कुछ कम किया जा सके। पूरी खबर यहां पढ़ें
बिजली कटौती:
- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक गोमती परिसर, झनरेश्वर मंदिर एरिया, राम मंदिर, जैन मंदिर, जवाहर चौक, कमला नगर, नेहरू नगर, जज कॉलोनी, फतेहगढ़, मालीपुर, बादल महल, गैस राहत, अमलतास कॉलोनी, साकेत नगर, अलकापुरी, बरखेड़ा पठानी, कृष्णा कॉलोनी, बीडीए कॉम्पलेक्स, गोविंद गार्डन, गोविंदपुरा, अर्जुननगर, चंबल कॉलोनी, अशोक नगर, रामयण साउथ, सिग्नेचर 360, इंद्रप्रस्थ, कस्तूरी रिगल पार्क, वर्षा हाइट्स, जेके टाउन एवं आसपास के एरिये में बिजली नहीं रहेगी।
- शाम 4 से 6 बजे तक सुमित्रा परिसर, सौम्या एवरग्रीन एवं आसपास के क्षेत्र में भी बिजली कटौती होगी।
जलापूर्ति:
हरिओम बस्ती, अब्बास नगर, गोंडीपुरा, बंजारा बस्ती, ग्वाल बाबा बस्ती, नयापुरा, बड़वई, पलासी, राजनगर, कमलेश नगर, भारतीय स्टेट, रत्न कॉलोनी, कृषक नगर, वकील कॉलोनी, पंचवटी फेस-2, राजवंश, पूजा कॉलोनी, गोया कॉलोनी, राधा-कृष्ण कॉलोनी, शिवानी होम्स, लांबाखेड़ा, शारदा नगर, शांति नगर, पंचवटी फेस-3, शिवनगर, जनता नगर, पारस नगर, मुरलीनगर, कपिला नगर, विश्वकर्मा नगर, शिव नगर फेस-1, 2 और 3, नीलकंठ कॉलोनी, सईद कॉलोनी पूरी खबर यहां देखें
Source link