National

आईटी कंपनी की बिल्डिंग में लगी आग

नई दिल्ली । इन दिनों भीषण गर्मी के बीच नोएडा में आग लगने की घटना लगातार सामने आ रही है। पिछले तीन दिन से लगातार नोएडा में कहीं न कहीं, किसी न किसी कारण से आग लग जा रही है। यहां शनिवार की दोपहर एक आईटी कंपनी की बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में बिल्डिंग में स्थित एक ऑफिस भी आ गई। बिल्डिंग में आग लगने के बाद उसमें मौजूद ऑफिस के लोग बाहर निकल गए। वहीं आग लगने के बाद बिल्डिंग के आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।  वैसे अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई है।

इन दिनों लगातार नोएडा में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। शुक्रवार को भी नोएडा के आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी के अंदर एक दुकान में आग लग गई थी। इस आग से आसपास के दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया था. हालांकि, फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button