आईटीआई हॉस्टल: टॉयलेट गंदे, बाॅशरूम में पानी नहीं, शिकायत दर्ज कराने के बाद भी सुनवाई नहीं

[ad_1]

मुरैना11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

औद्याेगिक प्रशिक्षण संस्थान बानमोर के हाॅस्टल की अव्यवस्था के कारण वहां रह रहे छात्र परेशान हैं। छात्रों ने वीडियो वायरल कर कहा है कि उनके टॉयलेट गंदे हैं और बॉशरूम में पानी नहीं आ रहा है। समस्या से वार्डन व प्राचार्य को अवगत कराने के बाद भी सुनवाई व कार्रवाई नहीं की जा रही है। शुक्रवार को आईटीआई के छात्रों ने आउटर युवकों को बुलाकर उनसे शिकायत की कि उनके हॉस्टल की समस्या का समाधान कराया जाए। टॉयलेट में सफाई नहीं कराए जाने के कारण उनमें कचरा जमा है।

ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होने के कारण टॉयलेट में गंदा पानी जमा होने से पैर खराब होते हैं। बॉशरूम के नलों में पानी नहीं आ रहा है। छात्रों को नहाने से लेकर कपड़े धोने व फ्रेश होने की दिक्कत बनी हुई है। टॉयलेट के नलों में भी पानी नहीं आ रहा है। छात्रों ने शुक्रवार को वीडियो बनाकर उसे वायरल किया और अनुरोध किया उनकी समस्या को हल कराने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया जाए। इस संबंध में आईटीआई प्राचार्य जीएस सोलंकी से चर्चा करने का प्रयास किया लेकिन मोबाइल नंबर 9893134223 पर कॉल के दौरान रिंग जाने पर प्राचार्य ने कॉल अटैंड नहीं किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button