आईजी दीपक झा ने समीक्षा बैठक में दिये कई अतिआवश्यक निर्देश

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सरगुजा – पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा (भापुसे.) द्वारा आज कार्यालय के सभाकक्ष में रेंज के लंबित शिकायत प्रकरणों के संबंध में नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित कर विस्तृत समीक्षा किया गया। जिसमें आवेदकों से प्राप्त स्थानीय लंबित शिकायत , जनता विरुद्ध शिकायत एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रेषित शिकायत पत्रों के संबंध में चर्चायें की गई।
स्थानीय लोकल शिकायत अत्यधिक लंबित पाये जाने के दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति आपके समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर किसी कारणवश आता है तो उसके आवेदन पर आपके द्वारा विस्तृत जांच कर निकाल किया जावे , जिससे कि आम जनता को पुलिस के प्रति विश्वास हो। इसके अलावा उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा प्रेषित शिकायत प्रकरणों के प्रतिवेदनों का आपके जिला इकाईयों में समयावधि में निकल नहीं किया जा रहा है जिस कारण गंभीर अनसुलझे प्रकरणों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। उनके द्वारा उक्त लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुये पेंडिंग मामलों का निकाल यथा शीघ्र करने हेतु निर्देश दिये गये।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलों के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लों , अतिरित पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विश्व दीप त्रिपाठी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया पंकज पटेल , उप पुलिस अधीक्षक जशपुर मंजू लता बाज , उप पुलिस अधीक्षक सूरजपुर महालक्ष्मी कुलदीप , उप पुलिस अधीक्षक एमसीबी तरसीला टोप्पो सहित कार्यालय के शिकायत शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।