आईजी गर्ग एवं एसएसपी अग्रवाल ने ली राजपत्रित अधिकारियों और थाना – चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्म (भापुसे) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग विजय अग्रवाल (भापुसे) द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना , चौकी प्रभारियों की पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में आज अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक लिया गया।
बैठक में दीपावली त्यौहार एवं छठ पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा दीपावली त्यौहार में मार्ग , पार्किंग एवं बाजार व्यवस्था हेतु निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज , दुर्ग द्वारा अपराधों के विवेचना में त्रिनयन एवं सशक्त एप के उपयोग करने के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने गुण्डा बदमाशों की निगरानी के निर्देश दिये। थाना क्षेत्र को बीट में विभाजित किया गया है। प्रत्येक बीट का नामजद प्रभारी एवं सहायक प्रभारी बनाये गये हैं। बीट प्रभारी को बीट क्षेत्र में निवास करने वाले गुण्डा , निगरानी बदमाशों , अवैध कार्य करने वाले लोगों के ऊपर निगाह रखने , निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों के चाल चलन , गुजर बसर के स्त्रोत एवं जीवन शैली पर बारिकी से जांच किये जाने , गतिविधियों में निगाह रखने बीट प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
गुण्डा निगरानी बदमाशों के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर कराया जाये एवं बाउण्ड ओव्हर का उल्लंघन करने वाले गुण्डा , निगरानी बदमाशों का बाउण्ड जप्ती की कार्यवाही भी करायी जावे। प्रत्येक बीट में थाना प्रभारी , बीट प्रभारी एवं सहायक बीट प्रभारी के मोबाइल नंबर दृष्यमान , स्थानों पर वाल पेंटिंग कराकर आम जनता के लिये प्रदर्शित किये जाने निर्देश दिये गये। बैठक में एक माह से अधिक अवधि से लंबित प्रकरणों की थानावार समीक्षा की गई एवं जिन थानों में प्रकरण का निराकरण समय सीमा में नहीं किया जा रहा है , उनके थाना चौकी प्रभारियों को समय पर त्वरित निराकरण के सख्त निर्देश दिये गये। साठ / नब्बे दिवस में चालान पेश करने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया। महिला संबंधी अपराधों की विवेचना पूर्ण संवेदनशीलत्ता तथा तत्परता से किये जाने , सायबर फ्राड की विवेचना में तेजी लाने एवं अपराधियों की धरपकड़ की कार्यवाही , नशीले पदार्थों के व्यवसाय से जुड़े लोगो की धरपकड़ एवं इण्ड टू इण्ड विवेचना करते हुये सभी स्तर के लोगों को कानून की दायरे में लाकर सजा दिलाने , इस व्यवसाय से अर्जित सम्पतियों को जप्त कराने की कार्यवाही मिशन मोड़ में किये जाने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार लंबित मर्गों का शीघ्र निराकरण किये जाने , लंबित शिकायतों का समय पर निराकरण करने , आबकारी एक्ट के अन्तर्गत्त अधिक से अधिक कार्यवाही करने , आर्म्स एक्ट के मामलों में सोर्स का पता लगाकर कार्यवाही करने , गौ हत्या/गौ तस्करी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने , ई-साक्ष्य एप का अधिक से अधिक उपयोग कर अपलोड किये जाने के भी निर्देश दिये गये। दीपावली त्यौहार में पांच – छह दिवस शेष है , इस अवधि में संध्या के समय बाजारों में अत्यधिक भीड़ रहती है।
इस दिशा में सभी थाना चौकी प्रभारियों को मुस्तैदी से सुरक्षा ड्यूटी करने , दुकानों के अंदर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाये जाने हेतु दुकानदारों को समझाईस दिये जाने एवं किसी प्रकार की घटना घटित ना हो यह सुनिश्चित करने , जुआंड़ियों पर निगाह रखकर कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी गई। इस बैठक में सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग , अभिषेक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , सुश्री ऋचा मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात , श्रीमती पदमश्री तंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू के अतिरिक्त समस्त राजपत्रित अधिकारी , थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित थे।