Chhattisgarh

आईजी के निर्देशन में रीडर शाखा की कार्य प्रणाली विषय पर प्रशिक्षण / कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर – पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा जिलों में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को उनके व्यवसायिक व तकनीकी योग्यता को बढ़ाने के लिये वार्षिक प्रशिक्षण कैलेण्डर बनवाया गया है। जिसके अंतर्गत प्रतिमाह अलग – अलग विषयों पर रेंज मुख्यालय बिलासपुर में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाता है।

इसी अनुक्रम में माह अगस्त में निर्धारित ‘रीडर शाखा की कार्यप्रणाली’’ विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आज ‘‘बिलासा गुढ़ी’’ रक्षित केन्द्र बिलासपुर किया गया , जिसमें जिलों से रीडर शाखा में कार्यरत नामांकित अधिकारी/कर्मचारियों शामिल हुये। प्रशिक्षण/कार्यशाला के शुभारंभ के अवसर पर प्रारंभिक उद्बोधन में रजनेश सिंह द्वारा ‘‘रीडर शाखा की कार्यप्रणाली’’ विषय पर आयोजित प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये रीडर कार्य में संलग्न अधिकारी/कर्मचारियों को सक्रिय रूप से कार्य करने तथा नवीन कानून लागू होने उपरांत तकनीकी एवं कम्प्यूटर का ज्ञान प्राप्त करने पर विशेष बल दिया गया। वहीं डॉ संजीव शुक्ला पुलिस महानिरीक्षक , बिलासपुर रेंज द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि पुलिस अनुविभागीय अधिकारी/नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एक महत्वपूर्ण कार्यालय होता है , यहां की कार्यप्रणाली के आधार पर पर्यवेक्षणाधीन थाने की पुलिसिंग , अपराधों के विवेचना के स्तर की स्थिति जुड़ी होती है।

रीडर शाखा की फाईलों/पंजियों का संधारण , परवाना लेखन , नियमित रोजनामचा एवं प्रथम सूचना पत्र की प्रति प्राप्त करने में तत्परता बरतने कहा गया है। इसके साथ ही थाना क्षेत्र में घटित अपराधों में समयावधि में घटना स्थल के निरीक्षण , महिला अपराधों से संबंधित प्रकरणों में समयावधि में कार्यवाही , विवेचना में सुधार एवं प्रगति हेतु केस डायरी प्राप्त करने , विवेचना में पायी गई कमियों के संबंध में पत्र तैयार करने , साप्ताहिक डायरी प्राप्त करने , थानों के निरीक्षण प्रतिवेदन पर तामिली प्राप्त करने हेतु नियमित पत्राचार इत्यादि संबंधी विषयों पर गंभीरता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण के प्रारंभिक सत्र में राजेन्द्र कुमार जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर , बिलासपुर द्वारा डायजेस्ट/परवाना लेखन विषय पर पी.पी.टी प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। नवनीत पाटिल उप पुलिस अधीक्षक , मुंगेली द्वारा पर्यवेक्षण , आकस्मिक भ्रमण , अर्धवार्षिक निरीक्षण टीप , तामिली पर समीक्षात्मक प्रतिवेदन विषय पर पी.पी.टी प्रेजेन्टेशन के माध्यम से बताया गया। श्रीमती अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , ग्रामीण बिलासपुर द्वारा शिकायत जॉच एवं प्रारंभिक जॉच विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। बी.बी.साहू निरीक्षक (अ) द्वारा विभागीय जॉच प्रक्रिया एवं फाईलिंग पद्धति तथा रामकुमार पटेल उप निरीक्षक , रेंज .पु.म.नि. कार्यालय द्वारा रीडर शाखा के रिकार्ड संधारण के संबंध में पी.पी.टी. प्रजेटेंशन के माध्यम से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान श्रीमती मधुलिका सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , रेंज पु.म.नि. कार्यालय बिलासपुर , राजेन्द्र जायसवाल अति.पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर , श्रीमती अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर , नवनीत पाटिल उप पुलिस अधीक्षक मुंगेली , श्रीमती मंजूलता केरकेट्टा उप पुलिस अधीक्षक , लाईन सहित जिलों से नामांकित रीडर शाखा में कार्यरत 64 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button