Chhattisgarh

आईजी अभिषेक शांडिल्य ने किया एसपी कार्यालय एवं थाना लालबाग का वार्षिक निरीक्षण

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

राजनांदगांव – पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज अभिषेक शांडिल्य द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाना लालबाग का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण करने हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर उन्हें सलामी दी गई। इसके बाद वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भ्रमण किये एवं कार्यालय के विभिन्न शाखाओं के समस्त प्रभारियों से रूबरू होकर उनके द्वारा संधारित दस्तावेजों का निरीक्षण करते हुये लंबित पत्र का त्वरित निराकण करने हेतु निर्देश दिये।

जिसके पश्चात उनके द्वारा थाना लालबाग जाकर थाना का निरीक्षण किया गया , जिसमें उन्होंने थाना के रिकार्ड रूम , शस्त्रागार , संधारित रजिस्टर , रोजनामचा , लंबित अपराध , लंबित शिकायत , गुम इंसान , लंबित मर्ग , लंबित समंस/वारंट , मालखाना आदि का अवलोकन कर थाना की साफ सफाई , जवानों के वेशभूषा को देखने के साथ ही थाना भवन का भी निरीक्षण किये। इस दौरान महानिरीक्षक द्वारा लंबित मामलों को किसी भी स्थिति में जल्द से जल्द पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो , इसके लिये विशेष ध्यान रखने समझाईस दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि जवानों को नवीन आपराधिक कानून की जानकारी होना अति आवश्यक है , साथ ही थाना लालबाग में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनकी समस्या पूछकर निदान हेतु आश्वासन दिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा , पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा के प्रभारी एवं कार्यालयिन स्टाफ , थाना लालबाग से निरीक्षक रमेश साहू एवं थाना स्टाफ के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button