Chhattisgarh

आईएएस अधिकारियों के कंट्रोल में है सरकार : ननकी राम कंवर

कलेक्टर अजीत वसंत को हटाने की मांग तेज, 4 अक्टूबर से धरना
कोरबा। जिले के कलेक्टर अजीत वसंत को हटाने की मांग को लेकर पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकी राम कंवर ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कंवर ने साफ कहा है कि अब वे 4 अक्टूबर से रायपुर में मुख्यमंत्री निवास के सामने अपने 500 समर्थकों के साथ धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आईएएस अधिकारियों के कंट्रोल में है।

रानू साहू पर भी बड़ा बयान
कंवर ने इस दौरान निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, “मैंने रानू साहू को भी गलत काम न करने की सलाह दी थी, लेकिन वह नहीं मानी और आज जेल में हैं।”

भ्रष्टाचार के खिलाफ पुरानी लड़ाई
पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि उन्होंने लंबे समय से भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है। महादेव सट्टा प्रकरण, कोयला घोटाला और पीएससी घोटाले जैसे मामलों में वे लगातार पत्र लिखते रहे और कई मामलों में कार्रवाई भी हुई। लेकिन कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ कार्रवाई न होने से वे निराश हैं।

सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
ननकी राम कंवर ने सवाल उठाया कि आखिर अजीत वसंत को सरकार का संरक्षण क्यों मिला हुआ है? उन्होंने आरोप लगाया कि “मुख्यमंत्री आवास में बैठे कुछ आईएएस अधिकारियों के कंट्रोल से सरकार चलाई जा रही है। इस वजह से भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।”

धरने की तैयारी
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार को पहले ही तीन दिन का समय दिया गया था। लेकिन जब कोई कदम नहीं उठाया गया, तो अब वे सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ेंगे। धरना-प्रदर्शन की जानकारी रायपुर कलेक्टर को दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button