आईआईएम की समर प्लेसमेंट रिपोर्ट: 606 स्टूडेंट को मिला समर प्लेसमेंट, 2 माह का अधिकतम पैकेज 6 लाख

[ad_1]

इंदौर30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
स्टूडेंट को एवरेज स्टायपेंड 2.74 लाख रु. मिला, यह पिछले साल से 37 फीसदी ज्यादा है। - Dainik Bhaskar

स्टूडेंट को एवरेज स्टायपेंड 2.74 लाख रु. मिला, यह पिछले साल से 37 फीसदी ज्यादा है।

आईआईएम इंदौर ने बुधवार को समर प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी की है। आईआईएम के दो वर्ष के प्रमुख स्नातकोत्तर प्रोग्राम पीजीपी और प्रबंधन में पांच वर्षीय एकीकृत प्रोग्राम आईपीएम के 606 स्टूडेंट प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल हुए। यह समर प्लेसमेंट प्रकिया आईआईएम इंदौर एमबीए बैच के 2022-24 सत्र के लिया हुआ।

निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने बताया कि 140 से अधिक कंपनियों ने समर इंटर्नशिप के ऑफर दिए हैं। इसमें एवरेज स्टाइपेंड दो महीने की अवधि के लिए 2.74 लाख मिला। यह पिछले साल से 37% ज्यादा है। वहीं मीडियम स्टाइपेंड 2.70 लाख रहा। इस प्लेसमेंट सीजन में भाग लेने वाली कंपनियों द्वारा दिया जाने वाला उच्चतम स्टाइपेंड पिछले साल से 50% बढ़कर 6 लाख रुपए हो गया है। पिछले साल 3 लाख रुपए मिला था।

55 नई कंपनियों के ऑफर
समर प्लेसमेंट में पुराने रिक्रूटर्स के साथ ही अडानी ग्रुप, एमवे, अपोलो टायर्स, एस्ट्राजेनेका, भारत सीरम और वैक्सीन्स, बिग बास्केट, सिटी ग्रुप, सीके बिड़ला ग्रुप, डीसीएम श्रीराम, डिज्नी स्टार, फिडेलिटी इंवेस्टमेंट्स सहित लगभग 55 नई कंपनियों ने स्टूडेंट को प्लेसमेंट ऑफर दिए। इन कंपनियों ने कंसल्टिंग, फाइनेंस, जनरल मैनेजमेंट, एचआर एवं ऑपरेशंस, आईटी, एनालिटिक्स व प्रोडक्ट मैनेजमेंट, सेल्स एवं मार्केटिंग जैसे विभिन्न डोमेन में छात्रों को मौका मिला।

ये एमएनसी हुईं शामिल
प्लेसमेंट सीजन में अमेजन, अमेरिकन एक्सप्रेस, गूगल, जीई हेल्थकेयर, गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड, हैलियन, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन, जुबिलेंट फूडवर्क्स, मैजिकब्रिक्स, मैट्रिमोनियल डॉट कॉम, मार्गन स्टेनली, फोनपे, पिरामल अल्टरनेटिव्स, प्यूमा, रेकिट, रिन्यू पावर, सैमसंग, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स, टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज, टाटा कैपिटल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, यूनाइटेड ब्रेवरीज आदि शामिल हुईं।

कंसल्टिंग सेक्टर अव्वल
फाइनेंस सेक्टर में 16% प्लेसमेंट ऑफर हुए। सेल्स एंड मार्केटिंग डोमेन में 23% ऑफर रहे। 15% स्टूडेंट को आईटी, एनालिटिक्स और प्रोडक्ट मैनेजमेंट में ऑफर मिले। 21% स्टूडेंट को जनरल मैनेजमेंट में ऑफर मिले। वहीं कंसल्टिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा ऑफर हुए। कुल प्लेसमेंट के 25% ऑफर रहे। बैंकिंग, वित्तीय सेवा, टेक्नोलॉजी, मीडिया और टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर रहे, इन्होंने 22% ऑफर दिए। 10% स्टूडेंट को कंज्यूमर गुड्स सेक्टर में प्लेसमेंट ऑफर किए गए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button