आइसोलेशन सेंटर से गोवंश को छुड़ाकर ले जाने का मामला: राजनीतिक रुतबे से जबरदस्ती ले जाया जा रहा लंपी वायरस से संक्रमित गोवंश

[ad_1]
![]()
- Hindi News
- Local
- Mp
- Neemuch
- The Pressure Of Councilors And Cow Owners On The Cow Dynasty Isolation Center Suffering From Lumpi Virus, The Cow Dynasty Suffering From The Virus Being Forcibly Taken Away From Political Status.
नीमच29 मिनट पहले
गोवंश में लंपी वायरस के मामले निरन्तर सामने आ रहे हैं। जिले व शहर में गोवंश में लंपी वायरस का असर खत्म नहीं हो पाया है बीते दिनों भी लंपी वायरस से पीड़ित गायों को आइसोलेशन सेंटर लाया गया है। जहां गो सेवकों द्वारा उनकी निरंतर सेवा कर उन्हें स्वस्थ करते हुए गो मालिकों तक पहुंचाई जा रही है।
नगर पालिका द्वारा चमड़ा कारखाने में लंपी वायरस से पीड़ित गोवंश के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है जहां नगर पालिका और गो सेवकों के सहयोग उनकी निरंतर सेवा और उपचार कर स्वस्थ होने के पश्चात गोवंश को उनके मालिकों तक भी भेजा जा रहा है। नगर पालिका द्वारा बनाए गए इस आइसोलेशन सेंटर पर इन दिनों गो मालिक और पार्षदों का दबाव बनाने का एक मामला सामने आया है। जहां बीते कल पार्षद व गो मालिक द्वारा जबरदस्ती बाहुबल के दम पर आइसोलेशन सेंटर से लंपी वायरस से पीड़ित गाय को छुड़ाकर ले जाया गया।
आइसोलेशन सेंटर पर निरंतर गोवंश की सेवा कर रहे गोसेवा दल के सदस्य मितेश अहीर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में जब से लंपी वायरस की आहट हुई है तब से गौ सेवक निरंतर अपनी सेवाएं देते हुए वायरस से पीड़ित गोवंश को बचाने में लगा हुआ है। गोसेवकों को नहीं प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार का कोई सहयोग मिला है और ना ही किसी जनप्रतिनिधि की तरफ से, नगरपालिका के माध्यम से लंपी वायरस से पीड़ित गायों के लिए चमड़ा कारखाने में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है।
जहां गोसेवक अपने निजी खर्चे और जन सहयोग से गायों को प्रतिदिन गुड़ दलिया चारा दवाइयां आदि उपलब्ध कराकर उन्हें स्वस्थ करने में लगे हुए हैं रविवार को इंदिरा नगर से लंपी वायरस से पीड़ित गोवंश को आइसोलेशन सेंटर लाया गया था जहां उनका उपचार चल रहा था परंतु सोमवार रात पार्षद और गौ मालिक आए और दबाव बनाकर लंपी वायरस से पीड़ित गाय को छुड़ाकर जबरदस्ती ले गए।
गोसेवक मितेश अहीर ने मांग की है कि जब कोई जनप्रतिनिधि गौ सेवा में उनकी मदद नहीं कर रहा है तो वायरस से पीड़ित गायों के उपचार में भी उन्हें गो मालिक का साथ ना देते हुए गायों में फैल रही बीमारी को नष्ट करने में हमारा सहयोग करना चाहिए।
वर्तमान में चमड़ा कारखाने में संचालित हो रहे आइसोलेशन सेंटर में 42 से अधिक गोवंश उपचार रत है और 3 दिन पहले ही लंपी वायरस से पीड़ित गाय ने एक स्वस्थ बछड़े को जन्म दिया है जिनकी देख रेख भी गो सेवक ही कर रहे है।गो सेवक गो सेवा के लिए हमेशा तत्तपर रहते हैं और सभी से सहयोग की अपेक्षा करते है।
Source link




