आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने दिया धरना: शासकीय कर्मचारी घोषित कर बढ़ाएं वेतन

[ad_1]

बड़वानी41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट के बाहर एक दिनी धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार आशा परमार को सौंपा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष ग्यारसी यादव ने बताया सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं व मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शासकीय कर्मचारी घोषित करते हुए शासकीय सुविधाओं का लाभ दिलाया जाए।

मप्र सरकार से घोषित 1500 रुपए एरियर्स के साथ भुगतान किया जाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति प्रक्रिया के नियमों में संशोधन कर मानदेय या मानसेवा की जगह नियमित और सीधी भर्ती की जाने की नियमावली बनाई जाए। मंहगाई भत्ता लागू कर कार्यकर्ता को 18हजार व सहायिकाओं को 9 हजार रुपए वेतन दिलाया जाए। कार्यकर्ता व सहायिका का 5 लाख रुपए का बीमा करवाया जाए। कार्यकर्ताओं की स्वास्थ विभाग के कार्य में ड्यूटी नहीं लगाई जाए। आंगनवाड़ी भवनों का किराया बढ़ाया जाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को सेवा निवृत्त होने पर पेंशन का लाभ दिलाया जाए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button