Chhattisgarh

आंगनबाड़ी सहायिका का प्रेमी संग भागना बना विवाद, गांव वालों ने किया बहिष्कार, केंद्र में ताला

कोरबा। करतला ब्लॉक के ग्राम हरदी टिकरा की आंगनबाड़ी केंद्र इन दिनों विवादों के घेरे में है। केंद्र की सहायिका चार माह पूर्व शादीशुदा प्रेमी मनहरण श्रीवास के साथ घर छोड़कर भाग गई थी। अब जब वह गांव वापस लौटी है तो ग्रामीणों ने उसका खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का साफ कहना है कि वे अब अपने बच्चों को उस आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं भेजेंगे, जहां ऐसी सहायिका कार्यरत हो।

ग्रामीणों का आरोप है कि सहायिका का आचरण समाज और बच्चों पर गलत प्रभाव डाल रहा है। गांव की महिलाओं और अभिभावकों ने यह मुद्दा खुलकर उठाया और आंगनबाड़ी सहायिका के बहिष्कार का ऐलान कर दिया। यही कारण है कि इन दिनों आंगनबाड़ी केंद्र सुनसान पड़ा हुआ है और बच्चों की उपस्थिति पूरी तरह शून्य हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, सहायिका विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं। वहीं, उसका प्रेमी मनहरण श्रीवास भी शादीशुदा है और उसका एक बच्चा है। दोनों के भाग जाने और अचानक लौटने के बाद गांव में काफी बवाल मच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की हरकतें समाज में नकारात्मक संदेश देती हैं और बच्चों के भविष्य पर विपरीत असर डालती हैं।

गांव में इस मुद्दे को लेकर पंचायत स्तर पर भी चर्चा हुई, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया। अब मामला प्रशासन के पास पहुँच चुका है। अंतिम निर्णय यही होगा कि आंगनबाड़ी सहायिका को उसके पद पर बरकरार रखा जाएगा या फिर उसकी सेवाएं समाप्त की जाएंगी।

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि केंद्र का संचालन सुचारू रूप से हो सके और बच्चों की पढ़ाई-पोषण प्रभावित न हो।

Related Articles

Back to top button