प्राथमिक शिक्षक भर्ती: एसटी वर्ग में 10082 पोस्ट पर 9315 क्वालीफाई, जबकि दूसरे वर्गों में पदों से 97% तक ज्यादा पात्र उम्मीदवार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- 9315 Qualified On 10082 Posts In ST Category, Whereas Up To 97% More Eligible Candidates Than Posts In Other Categories
भोपाल40 मिनट पहलेलेखक: गिरीश उपाध्याय
- कॉपी लिंक

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय विभाग के 18527 पदों पर भर्ती होनी है।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय विभाग के 18527 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लिए जितने पदों की वैकेंसी निकाली है, उसके बराबर क्वालिफाइड उम्मीदवार ही नहीं हैं। यह भर्ती प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 में क्वालिफाई उम्मीदवारों की मेरिट के आधार पर की जा रही है।
इस पात्रता परीक्षा में एसटी वर्ग के क्वालिफाई उम्मीदवारों की संख्या 9315 है, जबकि खानी पदों की संख्या 10 हजार 82 है, यानी कुल वैकेंसी में से 767 पदों के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिलेंगे। ऐसे इस वर्ग के खाली पदों को भरने के लिए एक बार फिर प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा करानी होगी। इसमें ओपन कोटे और महिला कोटा दोनों में पात्र उम्मीदवारों की कमी है। जो क्वालिफाइड हैं, वे दस्तावेज सत्यापन में सफल होते हैं तो उनकी नौकरी पक्की।
जो शुरुआती टॉपर, उन्हें नौकरी
अनारक्षित वर्ग में 91.34%, एससी वर्ग में 93.31%, ओबीसी में 97.12%, ईडब्ल्यूएस में 97.12% ज्यादा उम्मीदवार पद की तुलना में क्वालिफाइड हैं। यानी इन वर्गाें के कुल क्वालिफाइड उम्मीदवारों के लिए 2.88 से 8.66% ही पोस्ट पर भर्ती के लिए निकाली हैं। इनमें जो शुरुआती टॉपर होंगे, उन्हें नौकरी मिल सकेगी।
अभी यह चल रही प्रक्रिया
दोनों विभागों की भर्ती के लिए लिए संयुक्त काउंसलिंग प्रक्रिया वेबसाइट के माध्यम से आयोजित की जा रही है। दोनों विभागों ने गेस्ट टीचर के लिए 25% पद आरक्षित किए हैं। इसलिए कितने गेस्ट फैकल्टी क्वालिफाई हुए हैं, इसके लिए गेस्ट फैकल्टी की श्रेणी में आने वाले आवेदकों से 24 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं।
कुल पदों में सबसे ज्यादा पद एसटी कैटेगरी के हैं
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 में कुल 1 लाख 94 हजार 949 उम्मीदवार क्वालिफाई हुए हैं। प्राथमिक शिक्षकों के दोनों विभागों ने जो वैकेंसी निकाली है, उससे 90.40% ज्यादा उम्मीदवार क्वालिफाई हैं। वहीं जो पद निकले हैं, उसमें एसटी कैटेगरी के पद ज्यादा हैं। ऐसे में अन्य वर्ग के उम्मीदवार भी पदों की संख्या में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।


Source link