Chhattisgarh

लापरवाही : नहीं पहुंची एम्बुलेंस तो मरीज को खटिया पर लेटाकर 7 किमी पैदल ले गए परिजन

कांकेर, 22 अक्टूबर । अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक 50 वर्षीय कौशलिया कोरोटी को टीबी  के लक्षण की पुष्टि हुई है। महिला काफी समय से इस बीमारी से पीड़ित है। अब जाकर टीबी की पुष्टि होने पर यह मालूम चला की कौशलिया को टीबी हुई है। इसके इलाज के लिए कोयलीबेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक लाने के लिए एम्बुलेंस तक भी नसीब नही हो पाई।

परिजनों ने वाहन 108 और 102 में बात किया परन्तु कोई भी वाहन नहीं मिली। मरीज की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने मरीज को केसेकोडी से बड़पारा खटिया में पहुंचाया जिसकी दुरी करीबन 7 किलोमीटर है। सुचना देने पर भी स्वास्थ्य विभाग समय पर सेवा नहीं दे पाई । जिसकी वहज से मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानी हुई है।

Related Articles

Back to top button