Chhattisgarh

अहीर रेजिमेंट हक हमारा ,गुंजा नारा, शहीद परिवार व पूर्व सैनिकों का हुआ सम्मान

0. रेजांगला वीर भूमि की माटी कलश यात्रा के साथ निकली मशाल जुलूस

जांजगीर चाम्पा, 08 जून । अहीर रेजिमेंट हक हमारा,लेकर रहेंगे के नारों के साथ थल सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग व रेजांगला वॉर में शहीद वीरों को नमन करते हुए मशाल जुलूस,रेजांग ला वीर शहीद माटी कलश यात्रा बुधवार को जांजगीर में शाम 7 बजे से पीआरजी काम्प्लेक्स नैला से शहीद स्मारक चौक जांजगीर तक निकाली गई।

यात्रा उपरांत भूतपूर्व सैनिको व शहीद परिवारों का सम्मान अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा ने किया इस कार्यक्रम में सभी वर्गों की सहभागिता रही रेजांगला की माटी वन्दनीय,अहीर रेजिमेंट बनने से मिलेगा शहीदों को सच्चा सम्मान-भुनेश्वर इस अवसर पर जिला स्तरीय सम्मेलन में आयोजित सभा मे भूतपूर्व सैनिकों व शहीद परिवारों का सम्मान करते हुए प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा भुनेश्वर यादव ने कहा कि रेजांगला की माटी वन्दनीय,अहीर रेजिमेंट बनने से शहीदों को सच्चा सम्मान मिलेगा।

जिसकी मांग हम बरसो से कर रहे हैं । इससे पहले स्वागत उद्बोधन जिलाध्यक्ष गिरधारी यादव ने किया उन्होंने इस देश व्यापी अभियान की जानकारी दी व जिले भर से आये संगठन पदाधिकारियों से एकजुटता का आह्वान किया।सभा को एसडी यादव प्रमुख महासचिव, भारत की तीनों इससे लड़ाईयों में शामिल रिटायर्ड सैनिक खोलबहरा यादव,भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष जवाहर यादव ने भी सम्बोन्धित किया।

संचालन व्याख्याता दीपक यादव,आशुतोष गोपाल चाम्पा ने व आभार डॉ प्रतीक यादव प्रदेश सचिव ने किया। इस अवसर पर रायगढ़ जिलाध्यक्ष संतोष यादव ,वरिष्ठ जन श्री लक्ष्मी नारायण गोपाल,विजय यादव,अधिवक्ता छत राम यादव, डॉ सुरेश यादव, युवा शाखा जिलाध्यक्ष अंशु गोपेश यादव,ब्लॉक अध्यक्ष पामगढ़ लक्ष्मण यादव ,बालकराम यादव ब्लॉक अध्यक्ष अकलतरा, जिला पदाधिकारी पवन यादव चाम्पा,गौतम यादव चाम्पा,सोनू यादव,स्व पवनसिंह यादव मेमोरियल न्यू क्रिएशन के डायरेक्टर आर पी यादव,गोलू यादव,जिला संयुक्त महामंत्री मनोज यादव उपस्थित थे।


रेजांगला माटी कलश सौंपा गया सक्ती जिले को जांजगीर चाम्पा जिले के बाद रेजांगला माटी कलश यात्रा सक्ती जिला में निकलेगी। प्रदेशाध्यक्ष ने यह कलश धन्नू परमेश्वर यादव के सुपुर्द कर उन्हें यह जिम्मेदारी दी। ये भूतपूर्व सैनिक हुए सम्मानित
मंच में पूर्व सैनिक वयोवृद्ध खोलबहरा यादव ,भूतपूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष जवाहर यादव,सचिव असीमधर दीवान,अरुण यादव,रिटायर्ड फिजिकल इंस्ट्रक्टर दीपक यादव,बैजनाथ राठौर,प्रवीण राठौर,देवेन्द्र राठौर,शहीद अजय यादव के परिवार से विजय यादव का सम्मान किया गया।


तिरँगा व मशाल यात्रा का हुआ स्वागत,दी गई शहीदों को श्रध्दांजलि शहर में इस मशाल व तिरंगा यात्रा का स्वागत सभी वर्गों ने किया। यात्रा पीआरजी काम्प्लेक्स नैला से निकल कर शहीद स्मारक चौक में खत्म हुई इसमें शामिल लोगों ने शहीद स्मारक में श्रध्दांजलि दी। सन 1962 के भारत चाइना वॉर में कुमाऊँ रेजिमेंट के 13 कुमाऊं क दस्ते ( अहीर टुकड़ी) के अंतिम मोर्चे में 1300 चीनी सैनिकों को ने इस टुकड़ी के 123 सैनिकों ने मार गिराया था। 18 नवम्बर 1962 को अंतिम गोली तक वे लड़े। 114 सैनिक शहीद हुए जिसमे 112 अहीर (यादव) थे। 6 से ज्यादा लोगों को चीनी सेना ने बंदी बना लिया था।

18000 फ़ीट ऊंचे इस पोस्ट पर भारतीय सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देते हुए चीनी सेना को कब्जा करने नहीं दिया था। अहीर रेजीमेंट के उन शहीदों को नमन किया गया पामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण यादव,जिला मीडिया सह प्रभारी अमित यादव
मीडिया सह प्रभारी महिंगल ब्लाक अध्यक्ष कैलाश गोपाल महामंत्री दिनेश यादव ,विधि सलाहकार योगेश गोपाल , कार्यालय प्रभारी पंकज यादव, गोलू यादव, गौतम यादव, प्रदीप यादव ,सुरेंद्र यादव, संजय यादव ,संतोष यादव, डकेश्वर यादव ,सदन यादव सतीश यादव, नंद कुमार यादव ,राकेश यादव, प्रांजल यादव, श्याम यादव , विनोद यादव,मनीष यादव
सहित देवेंद्र यादव,विजय यादव,हिमांशु यादव,फिरत यादव,रघुयादव,लक्ष्मीनारायण,गेंदराम,बंसी,नकुल,अशोक,गणेश,महेश यादव आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button