Chhattisgarh

अहिवारा विधानसभा स्तरीय “सांसद खेल महोत्सव” का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन अहिवारा में उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ

अहिवारा, 13दिसंबर 2025/ अहिवारा विधानसभा स्तरीय “सांसद खेल महोत्सव” का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन अहिवारा में उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। इस खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों को खेलों के प्रति जागरूक कर उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद माननीय श्री विजय बघेल उपस्थित रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविशंकर सिंह ,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष , विधानंद कुशवाहा, पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष , नटवर ताम्रकार, पार्षद श्रीमती मीना जोशी, पार्षद विदेशी साहू, पुरुषोत्तम वर्मा, मंडल अध्यक्ष राम निर्मलकर, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती किरण कौशिक एवं नगर पालिका सीएमओ अंकुर पाण्डेय सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मंचासीन रहे।

इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने कबड्डी के दो रोमांचक मुकाबलों का अवलोकन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 21 सितंबर से प्रारंभ हुआ सांसद खेल महोत्सव 25 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य “खेल से फिट” का संदेश देते हुए विधानसभा एवं लोकसभा क्षेत्र को स्वस्थ एवं सशक्त बनाना है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों, आयोजकों एवं सहभागियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

माननीय सांसद ने यह भी कहा कि सांसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा और पहल से देशभर में प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। इसी क्रम में अहिवारा सहित नौ विधानसभा क्षेत्रों में इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, पालक, शिक्षक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में खेल भावना, अनुशासन और उत्साह का अद्भुत वातावरण देखने को मिला, जिससे यह सांसद खेल महोत्सव क्षेत्र के लिए प्रेरणादायी एवं यादगार बन गया।

Related Articles

Back to top button