Chhattisgarh
अहिरन नदी में छोड़ा जा रहा कटघोरा का गंदा पानी, फिल्टर प्लांट जरूरी

कटघोरा क्षेत्र से बहने वाली अहिरन नदी में कटघोरा नगर का गंदा पानी छोड़ा जा रहा है। नगर पालिका द्वारा पूर्व में फिल्टर करके पानी को नदी में बहाने की घोषणा की गई थी लेकिन अब तक ध्यान नहीं दिया गया। जिस कारण लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी नाली में बहते हुए सीधे नदी के पानी से मिल रहा है। सीवरेज का गंदा पानी भी लोग नाली में छोड़ रहे हैं। उक्त स्थल के आगे डूडगा व धवईपुर गांव के लोग नीद में निस्तारी करते हैं। गंदा पानी के कारण बीमारी की संभावना बनी रहती है। क्षेत्र में फिल्टर प्लांट लगना चाहिए।
Follow Us



