अहमदाबाद से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन: रतलाम रेल मंडल से होकर गुजरेगी ट्रेन, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मिला एक्सटेंशन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- In View Of The Rush Of Passengers, Special Trains Got Extension, Special Train Will Run Between Ahmedabad To Patna
रतलाम7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दीपावली और छठ पूजा पर आने जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने जयपुर हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जनवरी तक बढ़ाने और अहमदाबाद से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों में बढ़ी हुई भीड़ की खबर दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से दिखाई थी। इसके बाद यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए हैदराबाद से जयपुर के मध्य परिचालित की जा रही गाड़ी संख्या 07115/07116 हैदराबाद जयपुर हैदराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे पुन: विस्तारित किए गए हैं। वहीं, पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल से होते हुए अहमदाबाद से पटना तथा पटना से नडियाड के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
यात्री गाड़ियों का विवरण इस
1. गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद जयपुर स्पेशल ट्रेन 04 नवम्बर, 2022 से 27 जनवरी, 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 07116 जयपुर हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 06 नवंबर, 2022 से 29 जनवरी, 2023 तक चलेगी ।
इस ट्रेन के कोच कंपोजिशन में परिवर्तन किया गया है, यह ट्रेन चार सेकंड एसी, सात थर्ड एसी एवं पांच स्लीपर कोच के साथ चलेगी। इस ट्रेन के ठहराव एवं आगमन/प्रस्थान समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
2. गाड़ी संख्या 09467 अहमदाबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस, 28 अक्टूबर, 2022, शुक्रवार को अहमदाबाद से 16.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (21.25/21.35, शुक्रवार) होते हुए शनिवार को 21.15 बजे पटना पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09468 पटना नडियाड स्पेशल ट्रेन, 30 अक्टूबर, 2022, रविवार को 06.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(05.00/05.05, सोमवार) होते हुए सोमवार को 10.15 बजे नडियाड पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में छायापुरी, रतलाम, कोटा, आगरा फोर्ट, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, पांच सेकेंड एसी, सात थर्ड एसी एवं सात सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
Source link