अस्पताल में 4 घंटे बंद रही बिजली!: सीटी स्कैन x-ray और डायलिसिस कराने आए मरीज होते रहे परेशान, CS बोले- मेडिकल प्रबंधन ने नहीं कराई व्यवस्था

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Patients Who Came For CT Scan X ray And Dialysis Kept Getting Upset, CS Said – Medical Management Did Not Arrange
छिंदवाड़ा16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज की जिला अस्पताल में शनिवार को सुबह 11:30 बजे से 4 घंटे बिजली बंद रही जिससे अस्पताल में विभिन्न जांच कराने आए काफी मरीजों को बिना जांच के ही वापस लौटना पड़ा। दरअसल यहां मेंटेनेंस के चलते अस्पताल की बिजली गुल कर दी गई थी।
ऐसे में सीटी स्कैन x-ray डायलिसिस सहित अन्य जांच की मशीन पूरी तरह से बंद रही अस्पताल में जनरेटर में डीजल ना होने के कारण आपातकालीन स्थिति के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी जिसके चलते 50 से ज्यादा मरीज यहां जांच कराने के लिए परेशान होते देखे गए।
गौर करने वाली बात यह है कि इस क्षेत्र में एमपीईबी के द्वारा मेंटेनेंस कार्य कराए जा रहा था जिसके चलते बिजली गुल की गई थी इसकी जानकारी प्रबंधन को 24 घंटे पहले से थी बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन ने यहां कोई व्यवस्था नहीं बनाई जिसने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया है।
सिविल सर्जन ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को ठहराया जिम्मेदार
मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर जब सिविल सर्जन डॉक्टर शिखर सुराना से जानकारी मांगी गई तो उनका कहना था कि एमपीईबी के द्वारा मेंटेनेंस किया जाना था जिसके चलते हमें पहले से जानकारी थी हमने अस्पताल में रखे जनरेटर से व्यवस्था बनाने के प्रयास किए लेकिन इसके लिए हमें 600 लीटर डीजल की आवश्यकता थी।
पहले से ही पेट्रोल पंप से जो डीजल लिया गया है उसकी देनदारी बाकी है । ऐसे में हमने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से इस संबंध में बात कही क्योंकि मेंटेनेंस की जवाबदारी मेडिकल प्रबंधन की है बावजूद इसके उनके द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई।

मरीज बोले कहां कराएं एक्स-रे
बिजली आपूर्ति बंद होने से अस्पताल में एक्सरे कराने आए एक मरीज काफी देर तक परेशान नजर आए उनका कहना था कि वह सुबह 11:30 बजे से अस्पताल में बैठे हैं लेकिन घड़ी में 2 बज गए हैं अभी तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं की गई है ऐसे में वह काफी देर से परेशान हो रहे हैं वह कहां जाकर एक्स-रे करवाएं।
Source link