असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद: एक्टिवा सवार दो बदमाशों ने घर के सामने खड़ी गाड़ियों के फोड़े कांच

[ad_1]
देवासएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बदमाशाें ने फोड़ा कार का कांच।
शहर में पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है और असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। सोमवार की रात बीएनपी थाना क्षेत्र की काॅलोनियों में बदमाशों ने अलग-अलग घरों के सामने खड़े चार पहिया वाहनों के कांच फोड़ दिए। मंगलवार की सुबह लोगाें काे जागने पर वाहनों के फूटे कांच नजर आए। इससे पुलिस की रात्रिकालीन गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। रहवासियों का कहना है अगर पुलिस कालोनियों में रात्रिकालीन गश्त करती तो बदमाश इतनी हिम्मत नहीं कर पाते।
अर्जुन नगर, मधुबन कॉलोनी, विश्रामबाग, राम रहीम नगर में सोमवार की रात करीब 2.30 बजे से 3 बजे के बीच एक्टिवा पर सवार दो बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार, स्कॉर्पियो व बस के कांच फोड़े। रात में लोगों को इस कारण आवाज नहीं आ पाई। शारदीय नवरात्रि के चलते देर रात तक भजन अाैर डीजे पर गरबाें की आवाजें आती रहती हैं।
इनकी गाड़ियों के फोड़े कांच : अर्जुन नगर के रोहित सिंह बैस की कार, मधुबन कॉलोनी में रहने वाले कमल सिंह देवड़ा की कार, इंदौर निवासी धीरज सिंह चौहान की स्कॉर्पियो, विश्रामबाग में रहने वाले कुणाल आयाचित की स्कॉर्पियो, विश्रामबाग में रहने वाले नितिन मावर की कार, राम रहीम नगर चौराहे पर रहने वाले रोहित नागर की कार के साथ विश्रामबाग में रहने वाले वीरेंद्र सिंह बैस की यात्री बस के कांच फोड़ दिए। काॅलोनियों में लगे सीसीटीवी कैमरे दो युवक नजर आ रहे हैं पर अंधेरा होने से स्पष्ट नहीं दिख रहे हैं।
इसके पहले भी औद्योगिक थाना, सिविल लाइंस थाने में आपराधिक तत्वों द्वारा गाड़ियों के कांच फोड़ने की घटना की जा चुकी है। बीएनपी थाना पुलिस ने बताया अलग-अलग कालोनियों में 7 गाड़ियों के कांच अज्ञात बदमाशों द्वारा फोड़ दिए गए हैं। लोगों की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशाें के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Source link