National
असम के मोरीगांव में 5.1 तीव्रता का भूकंप, दहशत में लोग घरों से बाहर निकले

मोरीगांव (असम)। असम के मोरीगांव जिले में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई है।
जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र मोरीगांव जिले में ही स्थित था। इसका अक्षांश 26.37 डिग्री उत्तर और देशांतर 92.29 डिग्री पूर्व दर्ज किया गया है। भूकंप की गहराई लगभग 50 किलोमीटर बताई जा रही है।
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग एहतियातन अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी गई है।
Follow Us




