अशोका रतन में मनाया गया योग दिवस

रायपुर। योग दिवस पर अशोका रतन, शंकर नगर के तबला गार्डन में योगा मस्ती ग्रुप व शिवाजी प्रभात शाखा ने संयुक्त रूप से योगाभ्यास किया। इस अवसर पर मनप्रीत सिंग बग्गा ने योग के कुछ आसनों का प्रदर्शन भी किया। श्रीमती नीमा मूंधड़ा ने बतलाया की तबला गार्डन में नियमित रूप से प्रातः 6 बजे से 7.15 तक योग्यभ्यास किया जाता है।
इस अवसर पर अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा के आदित्य विक्रम बिड़ला व्यापार सहयोग केंद्र के छगनलाल मूंधड़ा, माहेश्वरी सभा के सह मंत्री सूरज प्रकाश राठी, भारत विकास परिषद रायपुर के अध्यक्ष मुरारी काबरा, सुभाष अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, श्रीनिवास चांडक, विकास अग्रवाल, महेश, शक्ति सिंह, संजय गुहा, प्रज्ञा आर्ट्स की संचालिका सौ. प्रज्ञा राठी, श्रीमती रमा मित्तल, श्रीमती कौशल्या, श्रीमती शिवानी, श्रीमती ज्ञानलता अग्रवाल, श्रीमती रंजना गुहा, श्रीमती राठौर, श्रीमती उषा तिवारी, श्रीमती प्रिया टांटिया सहित अनेक गणमान्य सम्मिलित हो योगाभ्यास किया।