अशोकनगर में विभागों के बनेंगे स्वयं के भवन: अनावश्यक सामग्री की भी होगी निलामी, शहर में बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर

[ad_1]

अशोकनगर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अशोकनगर में कलेक्टर ने समय सीमा के लंबित पत्रों की बैठक में कहा की ऐसे कार्यालय जिनके पास स्वयं का भवन नहीं है, वे कार्यालय भवन के लिए जमीन आरक्षित करवाए जाने हेतु प्रस्ताव भिजवाएं। साथ ही जिन कार्यालयों में अनावश्यक सामग्री की नीलामी प्रक्रिया नियम अनुसार कराई जाए। जिससे कार्यालय साफ एवं स्वच्छ होकर व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके। ट्रांसपोर्ट नगर का प्रस्ताव पुलिस विभाग एवं नगर पालिका विभाग के सहयोग से शीघ्र भिजवाए जाने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने स्थाई सब्जी मंडी के लिए जगह चिन्हित किए जाने हेतु निर्देशित किया। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के छात्रावासों के लिए छात्रावास सुधार तथा मरम्मत कार्य का नियमित रूप से पर्यवेक्षण किया जाए। जिले में उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न हो यह सुनिश्चित किया जाए। पात्र हितग्राहियों को शासन के निर्देशानुसार समय पर राशन का वितरण किया जाए।

जिले के समस्त सीईओ जनपद कार्यालयों में स्वअर्जित राशि से मीटिंग हॉल एवं कार्यालय मरम्मत का कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम अशोकनगर को निर्देशित किया कि जिला मुख्यालय पर शासकीय कर्मचारियों के लिए सिविल लाईन के लिए जमीन आरक्षित की जाए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button