अशोकनगर में विकलांगों ने निकाली पैदल रैली: डेढ़ घंटे में 2 किमी तक चले, कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

[ad_1]
अशोकनगरएक घंटा पहले
अशोकनगर में विकलांगों ने बालाजी मंदिर से कलेक्ट्रेट तक पैदल रैली निकाली। दरअसल, विकलांग लंबे समय से पेंशन बढ़ाने और दिव्यांग भर्तियों में बैंक लॉक के रिक्त पद दिए जाने की मांग कर रहे थे। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे परेशान विकलांगों ने तार वाले बालाजी मंदिर से पैदल यात्रा शुरू की। जो कि फुट ओवरब्रिज होते हुए करीब डेढ़ घंटे में 2 किमी का सफर तय करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां पहुंचकर दिव्यांगों ने संयुक्ट कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। बताया कि वह 20 सालों से संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें अपना घर चलाने में काफी मुश्किल हो रही है।
ये रखी मांगे
पेंशन को 5 हजार रुपए प्रति माह किया जाए। सभी दिव्यांग भर्तियों में बैंक लॉक के रिक्त पद दिए जाए। पांच लाख तक का लॉन अन्यवार्य रूप से दिया जाए। हर जिले में एकल खिड़की की व्यवस्था की जाए। विवाह प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर पांच लाख तक की जाए, ऐसे दंपतियों को सम्मानित किया जाए। पंचायत नगरिय निकाय, विधान सभा सांसद के प्रति घटलों पर दिव्यांगों को अलग से प्रतिनिधत्व दिया जाए। दिव्यांगों के लिए आयुक्त और मुख्य आयुक्त के पद पर दिव्यांग व्यक्ति को नियुक्त किया जाए।
आवासीन दिव्यांगों के लिए पट्टा वितरण कर आवास और शौचालय उपलब्ध कराया जाए। आलटशॉर्स भर्ती में दिव्यांगों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। दिव्यांग को UDIB कार्ड को हर विभाग में व्यवहारिक रूप से लागू किया जाए। ग्रामीण व शहरी अंचल की दिव्यांग खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने हेतु निशुल्क खेल सामग्री एवं ट्रेनिंग सेन्टर तहसील एवं जिला स्तर पर स्थापित हो, जिससे की वह प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ी भी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर अपने जिले एवं राज्य को गौरांति कर सकें।
दिव्यांगों का आरक्षण हॉरीजोन्टल से वारंटिकल किया जाए। शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के सभी क्षेत्रों में दिव्यांगों को निशुल्क शिक्षा एवं छात्रावास का प्रावधान हो। छात्रावास उपलब्ध ना होने की स्थिति में क्षेत्रवार आवास भत्ता उपलब्ध कराया जाए। सभी जिलों में दिव्यांग सहायता केंद्रों की स्थापना हो जो कि दिव्यांगों को ‘शासन की योजनाएं समझाकर उनका समुचित क्रियान्वयन कर सकें। दिव्यांग दंपतियों के दो बच्चों की नसरों से उच्च शिक्षा तक की पढ़ाई निशुल्क हो।
Source link