अशोकनगर में मौसम ने ली करवट: सुबह से निकली तेज धूप, बारिश का दौर थमा

[ad_1]

अशोकनगर33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अशोकनगर में दस दिन के बाद एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। कई दिनों तक बादल छाए रहे कुछ दिन तक बारिश भी होती रही। गुरूवार से मौसम ने करवट ले ली है। सुबह के समय से आसमान साफ हो गया है। जिससे अब किसानों की चिंता हट गई है। हालांकि अब रात के समय हल्की ठंड भी शुरू हो गई है। दिन का पारा 10 दिन से 28 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है तो वही रात का पारा भी 22 डिग्री पर बना हुआ है ।

सामान्य से 350 मिलीमीटर अधिक बारिश

यहां पर सामान्य बारिश का कोटा 882 मिलीमीटर के करीब है लेकिन इस बार जिले में बारिश ने रिकॉर्ड तोड दिया । सामान्य बारिश की अपेक्षा 350 मिलीमीटर बारिश अधिक दर्ज की गई है । सबसे अधिक अशोकनगर में 1273 मिलीमीटर, जबकि चंदेरी में सबसे कम 1203 मिलीमीटर बारिश हुई है । इस सीजन में प्रत्येक सप्ताह में बारिश हुई है ।

फसलों का हुआ नुकसान

जिले में कई बार रूक-रूक कर हुई बारिश की वजह से खरीफ सीजन की सोयाबीन की फसल को नुकसान हुआ है । जिससे किसानों को काफी हद तक नुकसान हुआ है । जिले में लगभग 50 प्रतिशत फसल खेतों में पडी हुई थी तो कही खडी थी । ऐसे में पूरी फसल में ही नुकसान हुआ है । जिसके कारण उपज एवं दामों पर भी असर पडेगा । कई जगहों पर लगातार बारिश होनें की वजह से सोयाबीन के दाने अंकुरित होकर फली से बाहर निकल आए है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button