अशोकनगर में फ्री बूस्टर डोज के 6 दिन शेष: 15 सेंटरों पर चल रहा निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान, 28 सितंबर के बाद 486 रुपए का मिलेगा डोज

[ad_1]
अशोकनगरएक घंटा पहले
बूस्टर डोज लगवाने के लिए 75 दिन फ्री सेवा दी गई थी वह आप समाप्त होने जा रही है, इसके लिए मात्र 6 दिन शेष बचे हुए हैं। उसके बाद लोगों को 486 रुपए शुल्क देकर अन्य शहरों में जाकर बूस्टर डोज लगवाना पड़ेगा। 28 सितंबर के दिन आखिरी वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जाएगा जिसके बाद निशुल्क सेवा बंद हो जाएगी। इस समय 4 लाख 22 से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगना बाकी है। 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को बूस्टर डोज लगाना 15 जुलाई को प्रारंभ किया था।
इसका समय निशुल्क बूस्टर डोज लगवाने के लिए 75 दिन रखा था जिनमें 6 महा अभियान चलाने थे अब तक पांच महा अभियान चलाए जा चुके हैं। इसी तरह प्रतिदिन 15 सेंटरों पर वैक्सीनेशन का कार्य चलता रहा। इसी बीच मंगलवार और शुक्रवार को वैक्सीनेशन सेंटरो की संख्या बढ़ाई गई। 69 दिनों में 2 लाख 11 हजार लोगों को बूस्टर डोज लग पाया है। अब बूस्टर डोज लगने के लिए 6 दिन शेष रह गए हैं, जिसके बाद लोगों को अन्य शहरों में जाकर वैक्सीनेशन करवाना होगा।
प्रिकॉशन डोज लगवाने नहीं रख रहे रुची
कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी गई थी। पहला और दूसरा वैक्सीन का डोज लगवाने के लिए लोगों की कतारें लगना शुरू हुई थी। लेकिन बूस्टर डोज लगना प्रारंभ हुआ है उस समय संक्रमण थम गया है। अब लोग प्रिकॉशन बूस्टर डोज लगवाने की ओर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। जगह-जगह सेंटरों पर वैक्सीन भेज दी जाती है परंतु वहां पर प्रचार प्रसार के बावजूद भी लोग आकर्षित नहीं हो रहे। बूस्टर डोज लगने के लिए इस समय 25 हजार वैक्सीन रखी हुई है लेकिन अब लोगों का रुझान कम होने लगा है ।
Source link