अशोकनगर में दैनिक भास्कर ने चौथी बार कराया रूबरू कार्यक्रम: वार्ड वासियों ने नपाध्यक्ष एवं पार्षदों को बताईं समस्याएं, जुआ सट्टा बंद कराने की मांग

[ad_1]
अशोकनगर41 मिनट पहले
अशोकनगर में दैनिक भास्कर के द्वारा चौथी बार रूबरू कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम शहर के मधुबन गार्डन में आयोजित हुआ। इस दौरान यहां पर वार्ड नंबर 1 से लेकर 7 तक के वार्ड वासी मौजूद थे। सभी लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया मौजूद रहे। इस बार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वार्ड वासियों ने हिस्सा लिया और अपनी अपनी समस्याएं मौजूद जनप्रतिनिधियों को बताई। शहर में टूटी नाली बनवाने नियमित साफ-सफाई कराने जुआ सट्टा बंद कराने सहित अनेकों प्रकार के विकास कार्य करवाने की मांग की गई।
वार्ड नंबर 5 के रहवासी बृजेश धुरेटे ने बताया कि, हमारे वार्ड में कृषि उपज मंडी का पानी आ जाता है। जिसके कारण गली में घुटने के ऊपर तक पानी भर जाता है। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। उस पानी की निकासी की व्यवस्था करवाई जाए। साथ ही सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मांग की।
दो नंबर के वार्ड वासियों ने बताया कि वार्ड में जुआ सट्टा और शराब का कारोबार बंद होना चाहिए। इस कारोबार में महिलाएं तक लिप्त होती जा रही है। जबकि, मेहनत मजदूरी करने वाले लोग रहते हैं। वार्ड में सार्वजनिक शौचालय था। जिस पर किसी व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है उसका कब्जा हटवाया जाए।
वार्ड नंबर 1 के निवासी आनंद सेन ने बताया कि बस्ती से 4 किलोमीटर दूर मुक्तिधाम है। पास में ही कहीं मुक्तिधाम बनवाया जाए। नालियां ना होने के कारण गलियों में पानी बहता है। इससे कई प्रकार की बीमारियां बढ़ती हैं। नालियों के चेंबर टूटे हुए पड़े हैं। वह सही करवाया जाए। वार्ड नंबर 5 के रहवासी गौरव राठौर ने बताया कि अस्पताल की बाउंड्री के पास से पानी बस्ती में भर जाता है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। जिसका 1 महीने पहले जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण करके देखा था। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
Source link