अशोकनगर में कल निकलेगी भव्य कलश यात्रा: श्रद्धालुओं को आने के लिए रूट तय, एक दिन के लिए स्कूलों का बदला समय, 500 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

[ad_1]

अशोकनगर27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अशोकनगर में 24 नवंबर से बागेश्वर धाम के महाराज वीरेंद्र शास्त्री की कथा प्रारंभ होगी। यह कथा 30 नबंवर तक चलेगी, इसी दौरान 2 दिन दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा। बुधवार को शहर के तार वाले बालाजी मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा में 500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। मोहरी स्थित नवीन कृषि उपज मंडी में आयोजित होने वाली कथा के लिए सभी सड़कों से रूट तय कर दिए गए हैं, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे।

यह रूट किया तय

गुना की ओर से आने वाले वाहन ग्राम रातीखेड़ा से खैराभान, भौराकाछी होते हुये पहुंचे । अरोन रोड से आने वाले श्रद्धालु भी भौराकाछी गांव से होते हुए पहुंचेंगे । नवीन मण्डी के अंदर एवं पार्किंग फुल होने पर मंडी गेट के पास बनी पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। ट्रेक्टर व बस वाहन मंडी गेट के पीछे बनी पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।

ईसागढ़, चन्देरी व पिपरई की ओर से आने वाले सभी वाहन वायपास रोड़ से होते हुये, मुंगावली व विदिशा से आने वाले मलकीत सिंह फार्म हाउस के सामने पवारगढ़, मोहरी पुलिस लाइन से होकर नवीन मण्डी के अंदर बनी हुई पर्किंग में वाहन पार्क करेंगे। मंडी पार्किंग फुल होने की स्थिति में कचनार रोड़ स्थित प्लॉट पार्किंग तथा प्लॉट पार्किंग के फुल होने पर मोहरी पुलिस लाइन पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। यही पार्किंग कचनार रोड से आने वाले वाहनों को रहेगी।

अशोकनगर शहर के अंदर से आने वाले सभी वाहन वीआईपी रोड़ होते हुये नवीन मंडी के पिछले गेट से संबंधित दो पहिया एवं चार पहिया वाहन पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। वीआईपी पार्किंग में आने वाले वाहन नवीन मंडी के मुख्य गेट से प्रवेश करके वीआईपी पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। दिव्यांग व शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के वाहनों को कार्यक्रम स्थल तक प्रवेश दिया जाएगा।

कल निकलेगी कलश यात्रा, स्कूलों का बदला समय

कथा शुरू होने से एक दिन पहले बुधवार को अशोकनगर के तार वाले बालाजी मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहेंगे । इस वजह से शहर में दोपहर के समय अधिक भीड़ रहेगी। जिसके चलते शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलों का समय परिवर्तन कर दिया है। सभी स्कूल सुबह 7:30 बजे से लेकर 11 बजे तक संचालित होंगे, 11 बजे सभी स्कूलों की छुट्टी हो जाएगी।

पेयजल सप्लाई का बदला समय

मोहरी स्थित नवीन कृषि उपज मंडी एवं पठार सहित आसपास के 9 इलाकों में नगर पालिका के द्वारा पाइप लाइन से आने वाली पानी की सप्लाई का समय परिवर्तन किया गया है। जिसमें छैघरा टंकी, बिलाल, महावीर कॉलोनी, पटेल पार्क, राव साहब वाली गली, स्वामी जी की बगिया, आरोन रोड, गर्ल्स स्कूल गली, गंज, बाल्मिकी मोहल्ला शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button