अशोकनगर जमीन के विवाद में वृद्ध पर हमला: खुद के हिस्से का खेत जोतने पर चचेरे भाई ने लाठी-डंडों से सिर फोड़ा

[ad_1]

अशोकनगर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अशोकनगर जिले के अमनचार गांव में एक 60 वर्षीय वृद्ध के साथ उसके ही चचेरे भाई ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। वृद्ध अपने हिस्से की जमीन को जोत कर घर आया था, जिसके बाद उसने पिटाई कर दी। चचेरा भाई एवं उसकी पत्नी वृद्ध की बेटियों को जमीन देना नहीं चाहता, इस वजह से कई बार विवाद हुआ है।

सहराई थाना क्षेत्र के अमनचार गांव निवासी 60 वर्षीय वृद्ध परमाल सिंह यादव कि केवल बेटियां हैं। बेटा नहीं होने की वजह से उसका चचेरा भाई पृथ्वीराज हिस्सा को लेकर कई बार विवाद कर चुका है। वह परमाल की बेटियों को जमीन देना नहीं चाहता है। परमाल अपने हिस्से की 3 बीघा जमीन को 1 दिन पहले ट्रैक्टर से जोतने के लिए गया था। इसके बाद वह शाम के समय अपने घर वापस आ गया। चचेरा भाई पृथ्वीराज एवं उसकी पत्नी आए।

आकर खेत की जुताई करने पर से विवाद करने लगे। दोनों पति-पत्नी ने विवाद करते हुए, लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। इससे उसके सर में गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद गंभीर घायल हो गया, घायल को उसके परिजन उपचार के लिए सहराई लेकर गए। जहां पर हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर उपचार चल रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button