अशोकनगर के हैंडलूम पार्क में कार्यक्रम हुआ आयोजित: आलोक तिवारी बोले- एक जिला एक उत्पाद का उद्देश्य हस्तकला, हस्तशिल्प, पारंपरिक उद्योग को विकसित करना

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ashoknagar
  • Alok Tiwari Said – One District One Product Aims To Develop Handicrafts, Handicrafts, Traditional Industries

अशोकनगर21 मिनट पहले

एक जिला एक उत्पाद के तहत चंदेरी में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर हैंडलूम पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन और कन्या पूजन से किया। स्कूली छात्राओं ने मध्यप्रदेश गान गाया। मप्र सरकार की इस एक जिला एक उत्पाद योजना में पारंपरिक शिल्प निर्माण पर केंद्रित करते हुए स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाना, कला उत्पादकों की आजीविका की गुणवत्ता में सुधार करना है। इस योजना के अंतर्गत हर जिले का अपना एक उत्पाद होगा, जो उस जिले तथा राज्य की पहचान बनेगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी ने कहा कि इस योजना का लक्ष्य वित्तीय उत्पादकता और विपणन के लिए सहायता प्रदान करना, ब्रांड स्थापित करने के लिए मार्केटिंग प्लेटफार्म बनाना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी राज्यों की हस्तकला, हस्तशिल्प और परंपरागत उद्योग को विकसित करना ताकि रोजगार का सृजन होगा और लाभार्थी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने। इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, चंदेरी एसडीएम निधि सिंह एवं बुनकर और नगर के लोग मौजूद थे।

चंदेरी अपनी हथकरघा बुनाई से संबंधित चंदेरी साड़ियां, ड्रेस मटेरियल हेतु सम्मिलित किया गया है। 13वीं, 14वीं ईस्वी की शुरुआत में हथकरघा उद्योग की स्थापना हुई थी। उस समय साफे, दुपट्टे, साड़ी पाताल, लुगड़ा, हाथी के होवे के पर्दे डालने आदि बनाए जाते थे। वर्तमान में चंदेरी में कुल 4801 लूम स्थापित है, चंदेरी की कुल जनसंख्या का व्यवसाय में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 60 प्रतिशत से अधिक व्यक्ति सम्मिलित है। चंदेरी वस्त्र का वार्षिक उत्पादन व्यापार करीब 200 करोड़ से अधिक है। एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत चंदेरी में विश्व धरोहर पर आधारित साड़ियों का निर्माण किया गया है। जिसमें खजुराहो मंदिर, महेश्वर, ग्वालियर किला, सांची स्तूप और रियल जरी की साड़ियां निर्मित की गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button