अब 8 हजार शिक्षकों की ऐप से हाजिरी: सिवनी जिले में बिना सूचना स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों पर लगेगी लगाम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Seoni
  • Teachers Who Are Missing From Schools Without Information In Seoni District Will Be Reined In

सिवनी21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिवनी जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने व देरी से स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों की आदत सुधारने, विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने एक बार फिर से मोबाइल एप पर 11 अक्टूबर से हाजिरी दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है।

नहीं चलेगा बहाना

इस बार सरकार ने शिक्षकों के लिए किसी बहाने की गुंजाइश नहीं छोड़ी है। आनलाइन नेटवर्क के बिना भी एप काम करेगा, जैसे ही एप नेटवर्क में आएगा डाटा एंट्री के समय के हिसाब से सर्वर में अपडेट हो जाएगा। अभी तक बगैर सूचना स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों की निगरानी का सिस्टम नहीं होने से स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी का दौर बीते कई सालों से चल रहा था। लेकिन अब शिक्षकों को अपनी उपस्थिति के साथ ही स्कूल पहुंचने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति भी एप में दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है।

लापरवाही बरती तो होगी कार्यवाही
अब लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर गाज गिर सकती है क्योंकि उपस्थिति दर्ज करने में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। जिले में पहली कक्षा से 12वीं तक संचालित स्कूलों में करीब आठ हजार सरकारी शिक्षक हैं। जिनके जिम्मे करीब दो लाख बच्चे अध्ययनरत हैं। आए दिन शिक्षकों की स्कूलों से गैरहाजिरी, देरी से पहुंचने और व्यवस्थाओं में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आती हैं। मोबाइल एप की व्यवस्था लागू होने के बाद इसमें कमी आने की संभावना जताई जा रही है।

पायलट प्रोजेक्ट को मिली सफलता

जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने बताया कि, राज्य शिक्षा केंद्र ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 26 अगस्त से 29 अगस्त तक इस व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट में शामिल कर पड़ोसी जिला छिंदवाड़ा, शाजापुर व बड़वानी जिले में शुरू किया था, जो कि काफी सफल रहा।इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में इस आनलाइन हाजिरी एप के तहत कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी स्कूलों के प्राचार्य, प्रधानपाठक, संस्था प्रभारी को आज 11 अक्टूबर से प्रतिदिन विद्यालय में पदस्थ शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति एप के माध्यम से दर्ज कराना होगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग मप्र शासन के उपसचिव प्रमोद सिंह ने कलेक्टर को आदेश जारी किए हैं।

होगी मॉनिटरिंग

इससे छात्रों की राज्य, जिला व विकासखंड स्तर पर दैनिक मानिटरिंग की जा सकेगी। इस सिस्टम को हाजिरी आनलाइन अटेंडेंस सिस्टम नाम दिया गया है। आनलाइन अटेंडेंस सिस्टम का डैश बोर्ड अलग से होगा। इससे प्रतिदिन साप्ताहिक व मासिक उपस्थिति का जिलेवार,विकासखंडवार, संकुलवार डेटा प्राप्त कर उसकी समीक्षा करते हुए कम उपस्थिति व शिक्षा में पिछड़े जिले अथवा विकासखंड के लिए प्रभारी निर्णय लेकर कार्य किया जाएगी।

जो लापरवाही बरतेंगे, कार्रवाई होगी: जीएस बघेल

सिवनी के जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल का कहना है कि मंगलवार से जिले के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति आनलाइन अटेंडेंस एप पर दर्ज करने कहा गया है। शुरूआत में कुछ दिन शिक्षकों को समझने का अवसर दिया जाएगा। इसके बाद आनलाइन हाजिरी, भरने में जो लापरवाही बरतेंगे, उन पर विभाग के निर्देश अनुसार कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button