अवैध हथियारों के परिवहन पर कार्रवाई: भोपाल के व्यक्तियों से पुलिस ने जब्त की तीन देशी पिस्टल, तीनों को किया गिरफ्तार

[ad_1]
खरगोन34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

खरगोन जिले में अवैध हथियारों के परिवहन और विक्रय पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। भीकनगांव पुलिस को 20 अक्टूबर को अवैध हथियारों के संबंध में मुखबिर से सूचना मिली की बमनाला रोड की ओर से सफेद रंग की कार आने वाली है। जिसमें तीन व्यक्ति है। जिनके पास अवैध पिस्टल है।
मुखबिर के बताए अनुसार घटनास्थल शनि मंदिर पर वाहन चेकिंग लगाई। चेकिंग के दौरान रात करीब 10 बजे खरगोन की ओर से सफेद कलर की कार को रोका गया। कार मे 3 व्यक्ति चालक सहित बैठे थे। जिनको कार से उतारकर नाम पता पूछा तो चालक की बाजु वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नारायण पिता भूरेसिंह, जिसकी तलाशी लेने पर एक पिस्टल बायी तरफ कमर में मिली।
चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम चंद्रभान पिता भगवानसिंह बताया। उसके पास भी पुलिस ने एक पिस्टल जब्त की। तीसरे व्यक्ति का नाम बबलू पिता रघुवीर बताया। उसके पास से भी पुलिस ने पिस्टल जब्त की। पुलिस गिरफ्त में आने वाले तीनों आरोपी भोपाल के रहने वाले है। तीनों से पिस्टल के संबंध मे वैध लायसेंस पूछते नहीं होना बताया। जिसके पास से पुलिस ने विधिवत पिस्टल जब्त की है। पुलिस ने आरोपी नारायण, चंद्रभान और बबलू से पिस्टल जब्त की उन्हें गिरफ्तार किया है।

जब्त पिस्टल की 30 हजार रुपये
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से जब्त की गई पिस्टलों की कीमत 30 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों से कार भी जब्त कर ली है। जब्त की गई कार की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई गई है।
गिरफ्तार आरोपी
- नारायण पिता भूरेसिंह रघुवंशी उम्र 47 साल निवासी अयोध्या बायपास भोपाल।
- चंद्रभान पिता भगवानसिंह रघुवंशी उम्र 32 साल निवासी शाहपुरा भोपाल।
- बबलू पिता रघुवीर उम्र 34 वर्ष निवासी रेलवे स्टेशन के पाल भोपाल।

Source link