अवैध शराब बिक्री करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर नशे के अवैध कारोबार के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये देशी मसाला शराब बिक्री करने के आरोपी को चौकी जेवरा सिरसा पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध दुर्ग पुलिस की कार्यवाही इसी तरह से लगातार जारी रहेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संबध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार नशे के अवैध करोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे पुलिस चौकी जेवरा सिरसा को आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति ग्राम कचांदूर खेल मैदान के पास अवैध रूप से अपने पास शराब रखकर बिक्री कर रहा है। प्राप्त सूचना की तसदिकी एवं रेड कार्यवाही पर मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम कचांदूर खेल मैदान के पास पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को शराब एवं टीवीएस. कंपनी के स्कूटी के साथ पकड़ा गया। जिसके पास मे रखे बोरी को खोलकर चेक करने पर 61 पौवा देशी शोले मसाला शराब मिला। शराब रखने व बिक्री करने के संबंध मे आरोपी द्वारा कोई वैध दस्तावेज नही होना लिख कर देने से उक्त अवैध शराब को जप्ती किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 312/2025 धारा: 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से चौकी जेवरा सिरसा पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि खगेन्द्र पठारे , प्रधान आरक्षक रेवती रमन सिंह , आरक्षक हेमेन्द्र बंछोर और बंटी सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपी –
जप्त सामग्री:- 61 पौवा देशी शोले मसाला कुल 10.98 वर्ग लीटर कीमती 6,100 रुपये ,शराब बिक्री की नगदी रकम 200 रुपये तथा टीवीएस कंपनी का स्कूटी क्रमांक सीजी 07 सीयू 3739 को पुलिस ने जप्त किया है।
गिरफ्तार आरोपी –
राजू माण्डे पिता स्व. चन्दु लाल माण्डे उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम – कचांदूर , वार्ड नं. 20 , चौकी – जेवरा सिरसा , थाना – पुलगांव , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।