Chhattisgarh

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, 56 से अधिक बल्क लीटर अंग्रेजी शराब जब्त

बलौदाबाजार ,10अक्टूबर। कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त , कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम 7 अक्टूबर को गस्त के दौरान सर्कल बलौदाबाजार क्षेत्र के ग्राम ढाबाडीह में आबकारी विभाग की टीम से की गई कार्रवाई  में 150 नग मध्यप्रदेश निर्मित गोवा मदिरा पाव (27 ब.ली.) जब्त की गई।

साथ ही आरोपी सुलाभ ध्रुव पिता बैशाखु ध्रुव उम्र 45 वर्ष  निवासी ढाबाडीह थाना बलौदाबाजार और उसी प्रकार 8 अक्टूबर को गश्त के दौरान सर्कल सिमगा क्षेत्र के ग्राम चोरहा नवागांव में आबकारी विभाग की टीम से  की गई कार्यवाही में 165 नग मध्यप्रदेश निर्मित गोवा मदिरा पाव (29.7 ब.ली.) जब्त कर आरोपी राजू लाल पिता शिवचरन गिधौड़े उम्र 45 वर्ष निवासी चोरहा नवागांव थाना सिमगा के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क),34(2),59(क),36 के तहत प्रकरण कायम कर जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े:-KORBA: नील मैदान, एसईसीएल विजयादशमी उत्सव में नेता-प्रतिपक्ष हितानंद रहें मुख्य अतिथि

उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी डॉ समीर मिश्रा, आबकारी उपनिरीक्षक, सुकांत पाण्डेय, जलेश सिंह,विपिन पाठक, आबकारी मुख्य आरक्षक, सूर्यकांत वर्मा,राधागिरी गोस्वामी, देवीप्रसाद तिवारी,नगर सैनिक तामेश्वर ध्रुव, विश्वनाथ जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button