Chhattisgarh

Raipur : एयर विंग एनसीसी के कैडेट्स ने किया रक्तदान

रायपुर,24 नवंबर।दुर्गा महाविद्यालय द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में एनसीसी एयर विंग के छात्र-छात्रा कैडेट्स ने भी रक्तदान के महत्व को जानने के बाद बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एचडीएफसी बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में दुर्गा महाविद्यालय के एयर विंग एनसीसी प्रभारी स्क्वाड्रन  लीडर डॉ विजय कुमार चौबे ने कैडेट्स को एक व्याख्यान में रक्त दान के फायदे और महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस पर विस्तृत चर्चा की तथा  उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्वयं रक्तदान किया जिससे प्रेरणा लेकर 24 अन्य कैडेट्स जिनमें कैडेट सार्जेंट नवनीत कौर, कैडेट वारंट ऑफिसर सम्यक बेले,  कैडेट आकांक्षा साहू, कैडेट ऋषभ के साथ-साथ प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के कैडेट्स ने भी रक्तदान किया।

ज्ञात हो कि एनसीसी के छात्र और छात्राएं विभिन्न प्रकार के सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रम में समय-समय पर हिस्सा लेते रहते हैं । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर प्रतिभा मुखर्जी साहूकार, महाविद्यालय छात्र परिषद के प्रभारी डॉ अजय शर्मा के साथ-साथ अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button