अवैध रेत पर एक्शन: राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य विभाग टीम की कार्रवाई, रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी फरार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sheopur
- National Chambal Sanctuary Department Team’s Action, Sand filled Tractor trolley Seized, Accused Absconding
श्योपुर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य विभाग की टीम ने गुरुवार की शाम छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पार्वती नदी से लाई जा रही अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करने की कार्रवाई की। इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य विभाग के डीएफओ रविंद्र स्वरूप दीक्षित को फोन पर सूचना मिली कि नहर कैनाल वाले रास्ते पर तिल्ली डेरा गांव की ओर से रेत से भरी ट्रॉली को लेकर एक ट्रैक्टर शहर की ओर आ रहा है। इस पर डीएफओ ने तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए।
टीम ने कलारना गांव के पास रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को छापामार कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया। उसे जब्त करके देहात पुलिस थाने में सुरक्षा के लिए रखवा दिया। राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य विभाग के डीएफओ रविंद्र स्वरूप दीक्षित का कहना है कि उन्हें जैसे ही फोन पर सूचना मिली। वैसे ही टीम गठित कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। हमारी टीम ने रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली को जब्त करके उन्हें राजसात करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Source link